एक्सपायरी डेट वाली गारंटी लेकर मैदान में है बीजेपी, अपनी अक्ल लगाएं, भाजपा के झाँसे में न आएँ: कमलनाथ
भाजपा ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को 3000 रुपया महीने देने की गारंटी दी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की। भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है जो जिस बात की गारंटी देती है, उसी बात पर यूटर्न मार देती है: कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव की चौथे और अंतिम चरण के तहत 13 मई को यानी कल मतदान होगा। मतदान से पूर्व नेताओं के बिच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की गारंटी को एक्सपायरी डेट वाली गारंटी बताया है।
कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'इस लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक्सपायरी डेट वाली गारंटी लेकर मैदान में है। भाजपा दुनिया की इकलौती ऐसी पार्टी है जो जिस बात की गारंटी देती है, उसी बात पर यूटर्न मार देती है। इसलिए अपनी अक्ल लगाएं, भाजपा के झाँसे में न आएँ।'
कमलनाथ ने भाजपा के पूर्व में किए वादों को याद दिलाते हुए कहा कि, 'भाजपा ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को 3000 रुपया महीने देने की गारंटी दी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की। भाजपा ने 450 रुपया में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी थी,लेकिन पूरी नहीं की। भाजपा ने 2700 रुपये क्विंटल गेहूं ख़रीदने की गारंटी दी थी लेकिन पूरी नहीं की।'
कमलनाथ ने यह भी कहा कि भाजपा ने 3100 रुपया क्विंटल धान ख़रीदने की गारंटी दी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की। भाजपा ने किसानों का 50000 रुपये तक का कर्ज़ माफ़ करने की गारंटी दी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की। उन्होंने आखिरी में लिख की बाक़ी आप समझदार हैं।