सीहोर स्थित गायत्री फूड्स पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी

राजधानी भोपाल स्थित जयश्री गायत्री फूड कंपनी के मुख्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। यह कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है और इनके उत्पाद विदेशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते हैं।

Updated: Jan 29, 2025, 06:40 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

भोपाल| राजधानी भोपाल स्थित जयश्री गायत्री फूड कंपनी के मुख्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। यह कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है और इनके उत्पाद विदेशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते हैं। ईडी की टीम ने बुधवार सुबह से भोपाल, मुरैना, सीहोर सहित अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि कंपनी द्वारा 27 देशों में भेजे जाने वाले डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किए गए थे। इसके जरिए विदेशी निवेश भी किया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद ईडी ने यह कदम उठाया। छह महीने पहले आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने भी इस कंपनी पर छापेमारी की थी।

ईडी की कार्रवाई के तहत कंपनी के मालिक किशन मोदी के भोपाल के शाहपुरा स्थित घर ‘मोदी भवन’ पर भी छापा मारा गया, जहां 15 से 20 अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। बाहर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। किशन मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फैक्ट्रियां संचालित करने के आरोप हैं। अधिकारियों की टीम कंपनी के वित्तीय लेन-देन की भी जांच कर रही है और इसके अन्य व्यवसायों से लिंक की तलाश कर रही है।

यह भी पढे़ं: कोर्ट परिसर से हिरासत में लिया गया अरबपति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, लोकायुक्त दफ्तर में चल रही है पूछताछ

इसके अलावा, सीहोर के ग्राम पिपलिया मीरा स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री और मुरैना में कृष्ण मिल्क प्रोडक्ट्स पर भी छापेमारी की गई है। मुरैना में कंपनी के मालिक नरेंद्र मोदी के घर पर ताला होने के कारण ईडी को मुख्य द्वार का ताला तोड़ना पड़ा। नरेंद्र मोदी के बेटे अमित और किशन मोदी सीहोर की फैक्ट्री का संचालन करते हैं।

गायत्री फूड्स पहले भी विवादों में रही है। इस पर पनीर, घी, चीज़ और अन्य डेयरी उत्पादों में जानवरों की चर्बी मिलाने के गंभीर आरोप लग चुके हैं। 2022 में फैक्ट्री का उत्पादन भी बंद कराया गया था, जब केमिकल युक्त पानी से किसानों की फसल खराब होने और जल प्रदूषण की शिकायतें सामने आई थीं। इसके लिए कंपनी पर 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

यह कंपनी राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लोगों से जुड़ी रही है और इसके प्रमोटर्स में किशन मोदी, राजेंद्र प्रसाद मोदी, पायल मोदी और चंद्रप्रकाश पांडेय के नाम सामने आए हैं। फिलहाल, ईडी की टीम सभी ठिकानों पर सघन जांच में जुटी है, जो दो दिन तक जारी रहने की संभावना है।