MP: छतरपुर में थाना प्रभारी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, प्रेम प्रसंग बताई जा रही है वजह
छतरपुर में कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने शहर के पेप्टेक टाउन स्थित अपने आवास में सुसाइड किया है।

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। छतरपुर में कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने शहर के पेप्टेक टाउन स्थित अपने आवास में सुसाइड किया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। इस सनसनीखेज घटनाक्रम पर पूरा शहर स्तब्ध है और आत्महत्या के कारणों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। ये घटना गुरुवार शाम करीब 6.40 बजे की है। उस समय घर पर टीआई का केयर टेकर प्रदीप अहिरवार मौजूद था। उसने कोतवाली थाना पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी।
यह भी पढे़ं: साइबर ठगों से पुलिस का गठजोड़, भोपाल के एक ही थाने से सस्पेंड किए गए 8 पुलिसकर्मी
रिपोर्ट्स के अनुसार टीआई अरविंद कुजूर ने अपने सिर के दाहिने ओर से कनपटी में एक गोली मारी। उनकी बॉडी कमरे के गेट से टिकी हुई मिली है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन और सीएसपी अमन मिश्रा के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी और विधायक ललिता यादव भी घटनास्थल पर पहुंची। कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी भी मौके पर पहुंचे।
हालांकि, पुलिस सूत्र इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बता रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। साथ ही महिला के दोस्त और अन्य से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही टीआई कुजूर को फोन भी पुलिस ने जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है।
टीआई अरविंद कुजूर पेप्टेक कॉलोनी के 12 नंबर मकान में रहते थे। यहां उनके अलावा एक नौकर प्रदीप था। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को टीआई किसी से फोन पर बात कर रहे थे। वे कह रहे थे कि मैं खुद को गोली मार लूंगा। इसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। नौकर ने कई बार गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद नौकर ने सिटी कोतवाली थाने में फोन लगा कर जानकारी दी। तब तक अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मार ली थी।