कोर्ट परिसर से हिरासत में लिया गया अरबपति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, लोकायुक्त दफ्तर में चल रही है पूछताछ

राजधानी भोपाल की जिला अदालत में मंगलवार को सौरभ शर्मा सरेंडर करने पहुंचा था, लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने इससे पहले ही उसे हिरासत में ले लिया।

Updated: Jan 28, 2025, 06:54 PM IST

भोपाल। परिवहन विभाग की काली कमाई से धनकुबेर बने पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लोकायुक्त ने भोपाल कोर्ट के बाहर से हिरासत में लिया है। सौरभ शर्मा मंगलवार को फिर भोपाल कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था, लेकिन वह अंदर कोर्ट रूम तक पहुंच पाता, उसके पहले ही लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया।

बता दें कि सौरभ शर्मा पिछले 40 दिनों से फरार चल रहा था। सोमवार को वकील के साथ पहुंचकर उसने भोपाल कोर्ट में सरेंडर करने का आवेदन दिया था। लोकायुक्त के अलावा आयकर विभाग और ईडी उसकी तलाश करने में जुटी हुई थी। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था। बावजूद सोमवार को उसे कोई पकड़ नहीं सका। सोमवार रात वह भोपाल में ही रुका लेकिन पुलिस अथवा कोई अन्य एजेंसी उसे ढूंढ नहीं पाई।

यह भी पढे़ं: अरबपति RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा के सरेंडर को लेकर असमंजस, वकील ने स्पेशल कोर्ट में पेशी का किया दावा

बहरहाल, लोकायुक्त पुलिस अब सौरभ शर्मा से पूछताछ कर रही है। लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने कहा कि सौरभ को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी कर 24 घंटे के भीतर उसे कोर्ट में पेश करेंगे। सौरभ के खिलाफ जो भी मामले दर्ज हैं उनमें पूछताछ होगी। सौरभ इस दौरान कहां-कहां रहा ये भी स्पष्ट होगा। 

विपक्षी नेताओं और सौरभ शर्मा के वकील ने उसकी जान को खतरा बताया है। सौरभ शर्मा को आशंका है कि उसे खाने में जहर दिया जा सकता है। इस सवाल पर जयदीप प्रसाद ने कहा कि एजेंसियों से सौरभ को जान का कोई खतरा नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने पूछताछ की वीडियोग्राफी किए जाने से इनकार किया है।

सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने बताया कि सौरभ कोर्ट के आदेश पर आज 11 बजे हाजिर होने वाला था। लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने उसे अवैध तरीके से अरेस्ट कर लिया। जबकि सौरभ ने सोमवार को कोर्ट में खुद उपस्थित होकर सरेंडर करने का आवेदन दिया था। एडीजे रामप्रसाद मिश्रा ने लोकायुक्त को केस डायरी के साथ उपस्थित होने के आदेश दिए थे।

बता दें कि भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां 9 दिन में तीन एजेंसियां ED, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे थे। कार्रवाई के दौरान उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली। इनमें कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल है।