MP में मृत लोगों का भी इलाज होता है, BJP के नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं, विंध्य में राहुल गांधी का चुनावी शंखनाद

मध्य प्रदेश की जनता से राहुल गांधी का वादा, बोले- कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देंगे, 500 में रुपए में गैस सिलेंडर, चार हजार रुपए करेंगे तेंदूपत्ता संग्राहकों की मजदूरी

Updated: Oct 10, 2023, 03:46 PM IST

शहडोल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने शहडोल जिले के ब्यौहारी में जन आक्रोश रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने इस दौरान मध्य प्रदेश के लोगों से वादा किया की राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देंगे। साथ ही 500 में रुपए में गैस सिलेंडर देंगे और तेंदूपत्ता संग्राहकों की मजदूरी बढ़ाकर चार हजार रुपए करेंगे। राहुल गांधी ने इस दौरान सीधी पेशाब कांड और आयुष्मान घोटाला का जिक्र कर बीजेपी पर निशाना भी साधा।

राहुल गांधी ने अपने भाषण के शुरुआत में लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा, 'आडवाणी जी ने अपनी कितना में लिखा था की जो आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लेबोरेट्री है वह गुजरात में नहीं मध्य प्रदेश में है। आपको पता है आरएसएस और बीजेपी के कारखाने में ये क्या काम कर रहे हैं। बीजेपी की लेबोरेट्री में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनका पैसा चोरी किया जाता है। हिंदुस्तान के किसी प्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज नहीं किया जाता है। किसी दूसरे प्रदेश में भगवान शिव से चोरी नहीं होती, मध्य प्रदेश में महाकाल कॉरिडोर में शिव जी से चोरी की गई। बीजेपी की लेबोरेट्री में बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म और मिड डे मिल का पैसा चुराया जाता है।'

व्यापमं में 1 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'व्यापमं में एक करोड़ युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया गया। 40 लोगों की हत्या हुई। एमबीबीएस सीट बिक गईं। पटवारी बनने के लिए 15 लाख रु. की रिश्वत देना पड़ती है। ये लोग यहां नहीं रुकते, बीजेपी के कारखाने में 18 साल में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। मंदसौर में किसानों को गोली मारी जाती है। बीजेपी के कारखाने में बीजेपी के नेता आदिवासायों पर पेशाब करते हैं। यह मतलब था आडवाणी जी का, जब उन्होंने कहा कि एमपी में आरएसएस और बीजेपी की लेबोरेटरी बनेगी। यह करके दिखाया है। बीजेपी की लेबोरेट्री में हर रोज महिलाओं का बलात्कार होता है। भोपाल में लड़की का रेप होता है और उसका भाई उसे बचाना चाहता है तो पुलिस के सामने उसकी भी हत्या कर दी जाती है।'

और पढ़े:झूठ की मशीन बंद करने का समय आ गया, जनता BJP मंत्रियों का धुलाई करने को तैयार: कमलनाथ

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'भाजपा के लोग आदिवासी की जगह वनवासी शब्द का प्रयोग करते हैं। आदिवासी शब्द का मतलब हिंदुस्तान के मूल निवासी। जो यहां पहले आए थे, जो इस जमीन के मालिक थे, उन्हें आदिवासी कहते हैं। ये कोई खोखला शब्द नहीं है इसका मतलब हिंदुस्तान की जल, जंगल और जमीन पर आपका हक बनता है। दूसरी तरफ वनवासी का अर्थ ये है कि आप जंगलों में रहते हैं। आपका जमीन पर हक नहीं बनता। इसलिए भाजपा के लोग आदिवासियों पर पेशाब करते हैं। जो जानवर को भी नहीं खिलाया जा सकता, वो सड़ा हुआ अनाज आप आदिवासियों को दिया जाता है। बीजेपी का कहना है कि आपको जंगल में ही रहना है। आपके बच्चों को इंजीनियर डॉक्टर नहीं बनाना चाहिए। ये है आदिवासी और वनवासी शब्दों का फर्क।'

भाजपा सरकार ने आदिवासियों की जमीनें छीनी: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि, 'हम खोखले वादे नहीं करते। हम कानून लेकर आए। हम PESA कानून लाए, फॉरेस्ट राइट्स एक्ट लाए। पेसा में लिखा था की चाहे कोई कितना बड़ा उद्योगपति हो उसे यदि जमीन लेनी है तो हाथ जोड़कर ग्राम सभा से पूछिए नहीं तो जमीन नहीं ले सकते। ग्राम सभा की मंजूरी से ही आदिवासियों की जमीन ली जाएगी। लेकिन बीजेपी कहती है आप वनवासी हो आपका जमीन पर कोई हक नहीं बनता और भाजपा ने इन कानूनों को रद्द कर दिया। 4.5 लाख जमीन के पट्‌टे बीजेपी सरकार ने रद्द कर दिए। हमारी सरकार ने 3.5 लाख पट्‌टे आपके हवाले कर दिए थे। जोबट, डिंडौरी, मंडला में आपने विरोध किया तो बीजेपी ने हिंसा के साथ आदिवासियों की जमीनें छीनीं।'

राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुस्तान सरकार को 90 ऑफिसर चलाते हैं। सारे निर्णय ये 90 अफसर ही लेते हैं। इनमें 3 ऑफिसर ही ओबीसी हैं। जो पूरा बजट है उसमें से पांच फीसदी ही ओबीसी ऑफिसर तय करते हैं। आदिवासी अफसर एक रुपए का भी निर्णय नहीं लेते। 50 पैसे का भी निर्णय नहीं लेते। हिंदुस्तान सरकार यदि सौ रुपए खर्च करती है तो आदिवासी अफसर दस पैसे का निर्णय लेते हैं। आदिवासियों का इससे बड़ा अपमान हो सकता है क्या? दलित, आदिवासी और ओबीसी को कितनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए ये सवाल है देश के सामने। इसीलिए हमने जातिगत जनगणना की मांग की है और हम करवा कर दिखाएंगे।'

हमारी सरकार का पहला काम होगा कास्ट सेंसस: राहुल गांधी

​​​​​राहुल गांधी ने आगे कहा, 'हमारा नियत साफ है दिल। हम झूठ बोलने नहीं आए हैं। हमारी गारंटी सुन लीजिए। आपको जमीन का हक भी मिलेगा और हम जातिगत जनगणना भी कराएंगे। यदि नहीं करेंगे तो हट जाओ हम करेंगे। छत्तीसगढ़, कर्नाटक और राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने काम शुरू कर दिया। एमपी में सरकार आएगी तो पहला काम हमारी सरकार कास्ट सेंसस करेगी। क्योंकि हम दलित आदिवासी और ओबीसी वर्ग को हिस्सेदारी देना चाहते हैं। यदि ओबीसी वर्ग 50 फीसदी है तो 90 में से सिर्फ 3 अधिकारी ही ओबीसी क्यों है? हमारा पहला कदम जातिगत जनगणना है। जातिगत जनगणना एक्सरे है। यदि आदिवासी, ओबीसी और दलित को चोट लगी तो एक्सरे करते हैं दूध का दूध पानी का पानी हो गया। मैंने मोदी जी से कहा कि आप एक्सरे करवा दो। लेकिन वे कभी पाकिस्तान की बात करेंगे कभी अफगानिस्तान की बात करेंगे। इसपर बात नहीं करेंगे।'

और पढ़े: BSP ने जारी की 26 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, पथरिया से मौजूदा विधायक रामबाई ही लड़ेंगी चुनाव

राहुल गांधी ने गारंटी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते भी महिलाओं को 1500 का रुपए प्रतिमाह, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों की जो मजदूरी का पैसा है उसे हम तीन हजार से चार हजार रुपए तक बढ़ा रहे हैं। बता दें कि पिछले 10 दिन के अंदर राहुल गांधी का ये दूसरा MP का दौरा है। इससे पहले वे 30 सितंबर को शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली में शामिल ही थे। राहुल गांधी का विंध्य क्षेत्र का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल, विंध्य के 30 विधानसभा सीट में पिछली बार कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर नहीं था। 30 में से सिर्फ 6 सीट ही कांग्रेस को मिली थीं। इस बार कांग्रेस को विंध्य क्षेत्र में काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।