ग्वालियर में पोहा कारोबारी से 1.65 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
ग्वालियर में पोहा कारोबारी राम किशन गुप्ता के साथ बदमाशों ने 1.65 लाख रुपए की लूट कर ली। घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

ग्वालियर| ग्वालियर में एक पोहा कारोबारी से लूट की वारदात सामने आई है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे लक्ष्मण तलैया दरगाह के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी राम किशन गुप्ता को ओवरटेक कर रोका और उन पर एक्सीडेंट कर भागने का आरोप लगाया। बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक एक बदमाश उनकी एक्टिवा स्टार्ट कर फरार हो गया, जबकि बाकी दो बाइक से भाग निकले। कारोबारी ने शोर मचाया, लेकिन जब तक कोई मदद के लिए आता, बदमाश शब्द प्रताप आश्रम की ओर भाग चुके थे।
कारोबारी राम किशन गुप्ता ने बताया कि दाल बाजार में उमा ट्रेडर्स के नाम से उनकी फर्म है। शुक्रवार रात 9 बजे उन्होंने दुकान बंद कर एक्टिवा की डिक्की में दिनभर की कमाई (करीब 1.65 लाख रुपये) रखी और घर के लिए निकले थे। शिंदे की छावनी पार कर लक्ष्मण तलैया की ओर बढ़ते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और झगड़ा शुरू कर दिया। अचानक एक बदमाश एक्टिवा स्टार्ट कर भागा और बाकी दोनों भी बाइक से फरार हो गए। उन्होंने बदमाशों की बाइक पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे खुद को छुड़ाकर भाग गए।
यह भी पढ़ें: MP में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, भिंड में कलेक्टर पर किया हमला, सुरक्षाबलों ने की फायरिंग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने CCTV कंट्रोल रूम में कारोबारी के साथ मिलकर फुटेज खंगाले, जिसमें बदमाश दाल बाजार से ही उनका पीछा करते दिखे। पुलिस का मानना है कि बदमाशों को पहले से जानकारी थी कि कारोबारी हर दिन नकदी लेकर घर जाते हैं। बदमाशों ने सुनसान जगह देखकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे साफ है कि यह पहले से रची गई साजिश थी।
एएसपी अखिलेश रैनवाल ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। बदमाशों की पहचान के लिए CCTV फुटेज की मदद ली जा रही है और शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।