देश को बचा लें नीतीश कुमार, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार सीएम से की NDA छोड़ने की विनती
पप्पू यादव ने कहा कि एक दिन जरूर आएगा जब दल टूटेंगे। यह मोदी सरकार नहीं है। यह NDA सरकार है। सबसे पहले चंद्रबाबू नायडू जिद करेंगे। क्योंकि नरेंद्र मोदी का मिजाज साउथ वाला नहीं है।

पटना। बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। उनपर एक फर्नीचर व्यापारी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि, पप्पू यादव ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज है। पप्पू ने इस दौरान नीतीश कुमार से NDA छोड़ने की विनती भी की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर विनती है कि बिहार और देश को बचा लें।
पप्पू यादव ने केंद्र की NDA सरकार के जल्द ही गिरने की भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा, 'एक दिन आएगा जब दल टूटेंगे। यह मोदी सरकार नहीं है। यह NDA सरकार है। सबसे पहले चंद्रबाबू नायडू जिद करेंगे। क्योंकि नरेंद्र मोदी का मिजाज साउथ वाला नहीं है। अहंकार और नफरत की राजनीति साउथ में नहीं होती है। जब डाल टूटने लगेंगे, तो नीतीश कुमार कितने दिन बचेंगे। उनकी भी जमीन खिसकेगी।'
INDIA अलायंस की तरफ से नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर दिए जाने के JDU नेता केसी त्यागी के दावों पर पप्पू यादव ने कहा, 'अगर नीतीश कुमार को पीएम बनने का मौका मिला, तो जल्दी बन जाना चाहिए। इससे बिहार का भला हो जाएगा। आजतक कोई वहां से पीएम नहीं बना है। पीएम बनते ही उन्हें बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की फाइल मंगवा लेनी चाहिए। अग्निवीर योजना को खत्म कर देना चाहिए। बस आप जिंदगीभर के लिए हीरो हो जाएंगे।'
पप्पू यादव ने बिहार के सांसदों के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर कहा कि ये राज्य का अपमान है। उन्होंने कहा, 'उन्हें कौन सा मंत्रालय दिया गया। बिहार के लोगों का अपमान कर दिया गया है। आप समझ रहे हैं कि बिहार के लोगों का मॉरल ही नहीं है। आखिर बिहारियों से इतनी नफरत क्यों? बिहार के नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की बात करनी चाहिए। इंडस्ट्री और एयरपोर्ट की बात करनी चाहिए। उनको अग्निवीर और जातीय आरक्षण पर बात करनी चाहिए।'