20 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा मोहर्रम का पर्व, प्रदेश की सरकारी छुट्टी में भी किया गया संशोधन

मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने मोहर्रम की छुट्टी में किया संशोधन, 19 अगस्त की जगह 20 अगस्त 2021 को होगी मोहर्रम की सरकारी छुट्टी, मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार तिथि और चंद्र दर्शन की स्थिति के बाद लिया गया फैसला, मोहर्रम महीने की दसवीं तिथि को मनाया जाता है मातमी पर्व

Updated: Aug 17, 2021, 10:13 AM IST

Photo Courtesy: the bureaucrat news
Photo Courtesy: the bureaucrat news

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने मोहर्रम की छुट्टी की तारीख में संशोधन कर दिया है, 19 अगस्त को होने वाली मोहर्रम की छुट्टी अब 20 अगस्त 2021 को होगी। दरअसल ऐसा चंद्र दर्शन की स्थिति के बाद तय हुआ है। मुस्लिम कैलेंडर के मोहरर्म महीने के दसवीं तिथि को मोहर्रम मनाया जाता है। कैलेंडर में तिथि भेद की वजह से पहले 19 अगस्त की छुट्टी घोषित थी, जिसे संशोधित कर अब 20 अगस्त कर दिया गया है।   मध्यप्रदेश में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत सार्वजनिक और सामान्य अवकाश का दिन घोषित किया जाता है

इस संशोधन के लिए मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है। GAD के उप सचिव डीके नागेंद्र की ओर से जारी सरकारी आदेश के अनुसार 19 अगस्त को होने वाली मोहर्रम की छुट्टी अब 20 अगस्त को होगी। अब प्रदेश के सरकारी दफ्तरों, स्कूलों समेत अन्य सरकारी उपक्रमों में 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश रहेगा। मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार इसे मोहर्रम महीने की 10वीं तिथि को मनाया जाता है। त्योहारों को मनाने का दिन चंद्र दर्शन की स्थिति के अनुसार होता है।

दुनियाभर के मुस्लिम धर्मावलंबी मातमी पर्व मोहर्रम मनाते हैं। मोहर्रम एक महीने का नाम है, जिससे इस्‍लाम धर्म के नए साल का आगाज होता है। मोहर्रम महीने की 10वीं तारीख को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम मनाने की परंपरा है। दुनियाभर में हजरत इमाम हुसैन के अनुयायी खुद को तकलीफ देकर इमाम हुसैन की याद में मातम मनाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन थे। वे कर्बला की जंग में शहीद हो गए थे। इस दिन तरह तरह के ताजिए निकालने की परंपरा भी निभाई जाती है, जिसे कर्बला में विर्सजित किया जाता है।