इंदौर में ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा, 2 युवतियां घायल
यह घटना रात 8:30 बजे रावजी थाना क्षेत्र के लोहा मंडी ब्रिज की है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अनियंत्रित ट्रक से लोगों को कुचलने की एक और घटना सामने आई है। इंदौर में शनिवार को एक बार फिर बेकाबू ट्रक ने 4 वाहन चालकों और राहगीरों को टक्कर मारी। इसमें 2 युवतियां गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
यह घटना रात 8:30 बजे रावजी थाना क्षेत्र के लोहा मंडी ब्रिज की है। स्थानीय पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। खबरों के मुताबिक, मिनी ट्रक गाड़ी नं. MP 13 GB 6446 लोहा मंडी से चंदन नगर जा रहा था। ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ। जिनमें कई वाहनों को टक्कर मारी है। रास्ते में एक बड़े लोडिंग वाहन से टक्कर होने के बाद अनियंत्रित ट्रक के पहिए थम गए।
यह भी पढ़ें: नशे के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 520 ग्राम चरस के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार
इस हादसे में स्कूटी से गरबा खेलने जा रही शर्मिला निवासी भीमा नगर और मोनिका निवासी मालवीय नगर भी ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गई है। जबकि पुलिस ने ट्रक के भारी वाहन और नो इंट्री में घुसने के दावों को खारिज किया।
एडिशनल डीसीपी जोन-4 दिशेष अग्रवाल ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हुए थे, जिसमें चालक ने पहले तो गियर बदलकर ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन बेकाबू ट्रक नहीं रुका। जिसके बाद एक भारी लोडिंग वाहन से टकरा गया। डीसीपी जोन-4 आनंद कलादगी के अनुसार ट्रक का रजिस्ट्रेशन हल्का व्यावसायिक वाहन श्रेणी में है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।