रीवा जिला अस्पताल में नसबंदी के बाद भी बच्चा पैदा करने की सुविधा, BJP सांसद का अजीबोगरीब बयान

रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने जिला अस्पताल में नवीन ओपीडी विस्तार भवन और कॉरिडोर के उद्घाटन पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि नसबंदी के बाद फिर बच्चा पैदा करने की सुविधा यहां उपलब्ध है।

Updated: Sep 20, 2025, 01:58 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रीवा के जिला अस्पताल में नसबंदी के बाद भी बच्चा पैदा करने की सुविधा है। बीजेपी सांसद ने यह बात रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में नवीन ओपीडी विस्तार भवन और कॉरिडोर के उद्घाटन पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि नसबंदी के बाद भी अगर बच्चा पैदा करने की स्थिति उत्पन्न हो जाए, इस तरीके के डॉक्टर किसी दूसरे अस्पताल में नहीं है। लेकिन यह सुविधा रीवा के जिला अस्पताल में है। नसबंदी के बाद बच्चा पैदा करने के लिए यहां किसी तरह का कोई चैलेंज नहीं है। सांसद ने कहा कि मानव संसाधन को तैयार करने में बहुत कठिनाई होती है। यहां जिला चिकित्सालय में पर्याप्त डॉक्टर, पर्याप्त नर्स और वॉर्ड बॉय मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें:ऑस्कर में पहुंची भोपाल में बनी फिल्म होमबाउंड, CM ने बताया प्रदेश के लिए गौरव का क्षण

भाजपा सांसद ने आगे कहा, 'सिविल सर्जन महोदया कह रही थीं कि हमें डायलिसिस के लिए किसी दूसरे अस्पताल की मदद की जरूरत नहीं है। प्लास्टिक सर्जरी के लिए किसी दूसरी तरह की जरूरत नहीं है।आज अस्पतालों का आधुनिकीकरण हो रहा है और नई नई मशीनें भी आ रही हैं लेकिन डॉक्टर तैयार करना कितना कठिन काम है। जब मोदी जी ने संकल्प लिया है तो 2047 तक यूरोप और अमेरिका के डॉक्टरों की तर्ज पर भारत की स्थिति भी बदलेंगे।'

यह पहला मौका नहीं है, जब सांसद जनार्दन मिश्रा अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आए हों। वे पहले भी अपने बयानों के कारण चर्चा में रह चुके हैं। जून 2024 में एक स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में उन्होंने कह दिया था कि अगर वे सांसद नहीं होते, तो वह चाकू चला रहे होते। उन्होंने कहा था कि छात्र जीवन में वह बिगड़ गए थे। वे अक्सर अन्य छात्रों के साथ मारपीट करते और बीड़ी पीते थे। इस कारण उन्हें स्कूल से रेस्टिकेट भी किया गया था।