माफी मांगने के बावजूद ट्रॉफी लौटाने के लिए तैयार नहीं नकवी, BCCI कर रही महाभियोग लाने की तैयारी

दुबई में ACC की बैठक में एशिया कप ट्रॉफी विवाद और गहरा गया है। PCB व ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने BCCI से माफी तो मांगी, लेकिन ट्रॉफी और मेडल सौंपने से इनकार कर दिया।

Updated: Oct 01, 2025, 07:32 PM IST

दुबई। एशियाई क्रिकेट काउंसिल की दुबई में हुई अहम बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप ट्रॉफी विवाद ने नया मोड़ ले लिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से माफी तो मांगी, लेकिन ट्रॉफी और मेडल सौंपने से साफ इनकार कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण रहा था। मीटिंग में मोहसिन नकवी ने कहा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुद दुबई आकर ट्रॉफी लेनी होगी। इस पर बीसीसीआई ने सवाल उठाया कि जब टीम पहले ही ट्रॉफी लेने से मना कर चुकी थी, तो अब कप्तान को क्यों बुलाया जा रहा है। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच लंबी और कड़ी बहस हुई।

यह भी पढ़ें:फिलीपींस में भूकंप से भारी तबाही, कई इमारतें जमींदोज, 60 से अधिक लोगों की हुई मौत

क्या है पूरा मामला?
एशिया कप 2025 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता था। लेकिन मैच के बाद का नजारा सभी के लिए हैरान करने वाला था। भारतीय खिलाड़ियों ने पीसीबी और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया और मांग की कि उन्हें ट्रॉफी एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के वाइस चेयरमैन से मिले। नकवी ने यह शर्त मानने से इंकार कर दिया।

भारतीय खिलाड़ी लगभग एक घंटे तक मैदान पर इंतजार करते रहे, लेकिन अंततः बिना ट्रॉफी उठाए ही ड्रेसिंग रूम लौट गए। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर सीधे अपने होटल चले गए। इस घटना ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।

BCCI महाभियोग का बना चुका है मन
बैठक में नकवी ने स्वीकार किया कि जो कुछ हुआ वह उचित नहीं था और उन्होंने बीसीसीआई से खेद जताया। इसके बावजूद उन्होंने अपना रुख नहीं बदला और ट्रॉफी लौटाने से इनकार कर दिया। एसीसी के भीतर भी इस मसले पर मतभेद जारी हैं। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में माहौल शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद सुलझ नहीं सका। कहा तो ये भी जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड एसीसी में नकवी के खिलाफ महाभियोग लाने का मन बना चुका है।

यह भी पढ़ें:जबलपुर में दर्दनाक हादसा, नशे में धुत ड्राइवर ने पंडाल में घुसाई बस, 13 लोग श्रद्धालु घायल

सामने आई अफरीदी की प्रतीक्रिया
इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने नकवी को सीधा संदेश दिया। आफरीदी ने कहा कि मोहसिन नकवी को या तो पीसीबी अध्यक्ष का पद संभालना चाहिए या फिर पाकिस्तान के गृह मंत्रालय का, क्योंकि दोनों पद बेहद जिम्मेदारी वाले हैं और एक साथ नहीं संभाले जा सकते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट को पूरा ध्यान और समय चाहिए। नकवी क्रिकेट से पूरी तरह परिचित नहीं हैं और पूरी तरह सलाहकारों पर निर्भर हैं। ऐसे में उन्हें सक्षम और अनुभवी सलाहकार नियुक्त करने होंगे वरना पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य और संकट में पड़ सकता है।