जबलपुर में होली खेलने के बाद नहाने गए दो छात्र तालाब में डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
जबलपुर के गोपाल बाग तालाब में बुधवार को होली खेलने के बाद नहाने गए दो छात्र डूब गए। डूबने से एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र की तलाश जारी है।

जबलपुर| जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोपाल बाग तालाब में बुधवार को होली खेलने के बाद नहाने गए दो छात्र डूब गए। घटना का पता तब चला जब स्थानीय लोगों ने तालाब किनारे कपड़े, जूते-चप्पल और एक संस्कृत परीक्षा का प्रश्न पत्र पड़ा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ छात्रों ने होली खेली और फिर रंग छुड़ाने के लिए तालाब में नहाने चले गए। इस दौरान वैभव कोरी (14) और पवन कोरी (14), जो हनुमानताल क्षेत्र के निवासी और तमरहाई स्कूल के छात्र थे, दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
यह भी पढ़ें: कोमा में बताकर ऐंठ रहे थे पैसे, ICU से भागता हुआ बाहर आ गया युवक, बताई निजी अस्पतालों की काली सच्चाई
इस घटना की सूचना आस-पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस ने देर रात तक तलाश जारी रखी जिसके बाद गुरुवार सुबह एक छात्र वैभव का शव तालाब से बरामद किया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं, पवन की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम तलाब में रेस्क्यू अभियान चला रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, चार-पांच छात्र तालाब पर पहुंचे थे। जब वैभव और पवन डूबने लगे, तो बाकी साथी डरकर वहां से भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई। तालाब के किनारे मिले परीक्षा पत्र और कपड़ों के आधार पर पुलिस ने आसपास के स्कूलों से जानकारी जुटाई और स्वजनों को सूचित किया। फिलहाल, पुलिस और बचाव दल पवन की तलाश में जुटे हैं।