इंदौर के क्लॉथ मार्केट में लगी भीषण आग, 15 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

इंदौर के क्लॉथ मार्केट में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 15 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अनुमान है कि इस घटना में 5 से 7 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Updated: Mar 20, 2025, 02:08 PM IST

Photo Courtesy:DB
Photo Courtesy:DB

इंदौर| शहर के क्लॉथ मार्केट में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 5:30 बजे चौकीदार टिंकू झा ने मार्केट से तेज धमाके जैसी आवाज सुनी और लपटें उठती देखीं। उन्होंने तुरंत आसपास के अन्य चौकीदारों को सूचना दी, जिसके बाद नगर सुरक्षा समिति के सदस्य और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

सुबह 6:45 बजे आग की सूचना दमकल विभाग तक पहुंची, और 7:00 बजे पहली दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से पाइप अंदर पहुंचाए गए, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने करीब 9:30 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हालांकि, दुकानों में रखा कपड़ा जलने के कारण अब भी धुआं बना हुआ था, जिसे पानी डालकर ठंडा करने का कार्य जारी रहा।

यह भी पढ़ें: इंदौर: रंगपंचमी की गेर में ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, हादसे के बाद सीएम का प्रोग्राम कैंसिल

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस आग में सोनम कलेक्शन, दिलीप मैचिंग, लोटस फैशन, नर्सिंग की दुकान, दीप टेक्सटाइल्स, पूजा श्री, राज श्री फैब्रिक और कुइया टेलर सहित 15 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अनुमान है कि इस घटना में 5 से 7 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। दुकानों के चैनल गेट बंद होने के कारण ताले तोड़ने में भी परेशानी आई। फिलहाल प्रशासन नुकसान के सटीक आकलन और आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है।