Jitu Patwari: खाना ठंडा निकला तो अफसर सस्पेंड किया, भ्रष्ट एएसपी को संरक्षण दे रही शिवराज चौहान सरकार

Gadarwara MLA Sunita Patel: एडिशनल एसपी पर भ्रष्टाचार का आरोप, गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल का धरना, जीतू पटवारी ने कहा एएसपी नहीं हटाया तो कमलनाथ सरकार तो हटाएगी ही

Updated: Sep 26, 2020, 07:37 PM IST

भोपाल। अपनी मांगों को लेकर एमएलए रेस्ट हाउस में धरना दे रही हैं गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल के समर्थन में पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी आगे आए हैं। कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी के साथ जीतू पटवारी गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल के धरना स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि खाना ठंडा देने पर एक अधिकारी पर कार्रवाई कर दी गई दूसरी और भ्रष्टाचार में लिप्त एडिशनल एसपी को सरकार संरक्षण दे रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान एडिशनल एसपी राजेश तिवारी को तुरंत हटाएं। नहीं तो अगले महीने कमलनाथ सरकार तो हटाएगी ही।

ग़ौरतलब है कि गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के तबादले की मांग कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर कहा था कि मेरे विधानसभ क्षेत्र गाडरवारा में अवैध उत्खनन गांव में जुआं-सट्टा और अवैध शराब के विक्रय जैसे असामाजिक कार्य प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। कुछ महीनों से अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हुए हैं। रेत खदानों पर फायरिंग जैसी घटनाएं होने लगी हैं। इससे आम जनता में भय और आक्रोश का वातावरण हो रहा है। 

गाडरवारा विधायक

गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल ने 20 सितंबर तक का समय दिया था। एडिशनल एसपी राजेश तिवारी को नहीं हटाने पर उन्होंने भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। गाडरवारा से कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल ने 21 सितंबर को विधानसभा सत्र के एक दिवसीय सत्र के पहले भोपाल में गांधीजी की प्रतिमा के पास धरना भी दिया था।उनका आरोप है कि राजेश तिवारी अवैध शराब अवैध उत्खनन जुआ सट्टा चलाने वालों को संरक्षण देते हैं और उनका तबादला किया जाए।