सेवा की भावना सरकार की नीति और निष्ठा, अशोकनगर में बोले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस भूमि का कण-कण संतों की तपस्या से सींचा गया हो, जहां परमार्थ एक परंपरा बन चुका हो, जहां सेवा के संकल्प मानवता के कल्याण का पथ प्रशस्त करते हों, वो धरती साधारण नहीं है।

अशोकनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के अशोकनगर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां ईसागढ़ स्थित श्रीआनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित के उत्थान का संकल्प, सबका साथ सबका विकास का मंत्र, सेवा की भावना सरकार की नीति और निष्ठा है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अशोकनगर और आनंदपुर धाम जैसे क्षेत्र जिन्होंने देश को इतना कुछ दिया है। इनका विकास भी हमारी जिम्मेदारी है। इस क्षेत्र को कला संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का वरदान प्राप्त है। यहां विकास और विरासत की असीम संभावनाएं है। इसलिए हम मध्य प्रदेश और अशोकनगर में विकास की गति को बढ़ा रहे हैं।
यह भी पढे़ं: वक्फ बिल संविधान पर हमला, इसके बाद RSS क्रिश्चियंस पर आक्रमण करेगी, कांग्रेस अधिवेशन में बोले राहुल गांधी
पीएम मोदी ने कहा कि अशोकनगर में शोक आने से भी डरता है। उन्होंने कहा, 'जिस भूमि का कण-कण संतों की तपस्या से सींचा गया हो, जहां परमार्थ एक परंपरा बन चुका हो, जहां सेवा के संकल्प मानवता के कल्याण का पथ प्रशस्त करते हों, वो धरती साधारण नहीं है। इसलिए हमारे संतों ने अशोक नगर के बारे में कहा था कि यहां शोक आने से डरता है।'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'हमारा भारत ऋषियों, मनीषियों और संतों की धरती है। जब-जब हमारा भारत, हमारा समाज किसी मुश्किल दौर से गुजरता है, कोई न कोई ऋषि, मनीषी इस धरती पर अवतरित होकर समाज को नई दिशा देता है। हम पूज्य स्वामी अद्वैतानंद महाराज जी के जीवन में भी इसकी झलक देख सकते हैं।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार अभी से ही उज्जैन सिंहस्थ की तैयारी में जुट गई है। हम देश में राम वन गमन पथ का विकास कर रहे हैं। इसका अहम हिस्सा एमपी से होकर गुजरेगा। एमपी पहले से ही अजब और गजब है। इन कार्यों से उसकी पहचान और मजबूत होगी। विकास की दौड़ में कई देश अपनी संस्कृति से कट गए, अपनी परंपराएं भुला दी। भारत में हमें इन्हें संरक्षित करके रखना है। हमारी संस्कृति हमारे सामर्थ्य को मजबूत करती है।'
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की और ईसागढ़ तहसील में श्री आनंदपुर धाम स्थित मंदिर परिसर का भी दौरा किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे।