ग्वालियर: पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर युवक से ठगी, 20 लाख 91 हजार का लगा चुना

ग्वालियर में पार्ट- टाइम जॉब और शेयर मार्केट में बड़े मुनाफे का लालच देकर ठगों ने आशीष कुमार से 20 लाख 91 हजार रुपए की ठगी कर ली।

Updated: Jan 21, 2025, 11:41 AM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

ग्वालियर| ग्वालियर के सिटी सेंटर क्षेत्र में रहने वाले आशीष कुमार, जो मालनपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं, उनको ठगों ने पार्ट-टाइम जॉब का लालच देकर 20 लाख 91 हजार रुपए की ठगी का शिकार बना लिया। यह घटना तब सामने आई, जब आशीष ने जो पैसे लगाए थे उन्हें खाते से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह पैसे निकालने में असमर्थ रहे। आशीष ने बताया कि ठगी की शुरुआत कुछ महीने पहले हुई, जब उनके पास एक अज्ञात कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को जयंत कुमार बताते हुए एक पार्ट-टाइम जॉब का प्रस्ताव दिया।

जयंत ने आशीष से कहा कि उसे कुछ प्रोडक्ट्स को लाइक करना होगा और इसके बदले में उसे फिक्स कमीशन मिलेगा। इस आसान काम और शुरुआती निवेश पर मुनाफा मिलने के कारण आशीष को ठगों पर विश्वास हो गया। इसके बाद ठगों ने आशीष को बड़े निवेश के लिए प्रेरित किया और शेयर मार्केट व आईपीओ में पैसे लगाने का लालच दिया। इसके लिए ठगों ने आशीष के फोन में "एक्सिस सिक्योरिटी" नाम का एक एपीके फाइल डाउनलोड करवाई, जिसके जरिए उन्होंने उसे निवेश करने के लिए राजी किया।

यह भी पढ़ें: MP: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर प्रतिदिन बढ़ रही ठगी, लोगों को धमका कर मांगे जा रहे पैसे

आशीष ने कुछ महीनों में 20 लाख 91 हजार रुपए का निवेश कर दिया। ठगों ने उसे उसके निवेश पर बड़ा मुनाफा दिखाया, जिसे देखकर आशीष को लगा कि उसने सही जगह निवेश किया है। लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की, तो खाते से पैसे नहीं निकल पाए। परेशान होकर जब उसने जयंत और अन्य कर्मचारियों से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि मुनाफा निकालने के लिए उसे और पैसे जमा करने होंगे।

जब आशीष ने अपने मुनाफे से रकम काटने का सुझाव दिया, तो ठगों ने साफ इनकार कर दिया। इससे आशीष को शक हुआ, लेकिन वह उनकी मांग मानने के लिए तैयार हो गया। इस दौरान उसने अपने एक दोस्त से मदद मांगी और उसे पूरी घटना बताई। दोस्त को ठगी का शक हुआ और उसने आशीष को समझाकर क्राइम ब्रांच में शिकायत करने की सलाह दी।

क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने मामले की जांच की और पाया कि आशीष ठगों के जाल में फंस चुका है। पुलिस ने आशीष की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और ठगों की तलाश शुरू कर दी है।