सतना में BJP नेता की गुंडागर्दी, युवती को बेरहमी से पीटा, बीच-बचाव में आए परिजनों से भी की मारपीट
सतना में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है। 27 जनवरी की रात आरोपी ने युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की। बीच-बचाव करने आए मां-भाइयों को भी पीटा।
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से भाजपा नेता के सत्ता के नशे में चूर होकर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जिले के नागौद थाना क्षेत्र से भाजपा के अध्यक्ष पुलकित टंडन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक 25 वर्षीय युवती, उसकी मां और भाइयों के साथ बेरहमी से मारपीट, अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं। घटना के कई वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही भाजपा ने पुलकित टंडन से भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामले के सामने आते ही सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है। विपक्ष ने भी मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है।
यह भी पढ़ें:इंदौर के सरकारी स्कूलों में फर्जी डिग्री वाले अध्यापक, 74 शिक्षकों की नियुक्ति पर उठे सवाल
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बीते 27 जनवरी की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता नागौद में ब्यूटी पार्लर चलाती है और भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन से उसकी पहले से जान-पहचान थी। पीड़िता की मां भी भाजपा नागौद मंडल की पदाधिकारी हैं। आरोप है कि पुलकित टंडन ने अपने कर्मचारी आर.के. उर्फ राजकुमार नामदेव के मोबाइल से युवती को फोन कर ब्राइडल कस्टमर से मिलने के बहाने एक गोदाम पर बुलाया था। युवती ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी और तय स्थान पर पहुंची। वहां कथित तौर पर आरोपी शराब पी रहा था और वहां कोई कस्टमर मौजूद नहीं था।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह वहां से लौटने लगी तो पुलकित टंडन ने उसका हाथ पकड़ लिया और बदसलूकी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। युवती के अनुसार, उसने बचने के लिए आरोपी का मोबाइल उठाकर फेंक दिया और भागने की कोशिश की जिस पर आरोपी और अधिक बौखला गया। इसके बाद आरोपी ने उस पर शराब की बोतल फेंकी और दौड़ाकर पीटा।
यह भी पढ़ें:उत्तर भारत में पहली फरवरी को होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी
काफी देर तक जब युवती घर नहीं पहुंची तो उसकी मां और दोनों भाई गोदाम पहुंचे। बहन के साथ मारपीट होता देख भाई ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलकित टंडन ने वीडियो बना रहे भाई का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया और फिर युवती की मां और भाइयों के साथ भी हाथापाई की। इस दौरान मां, बेटी और भाई घायल हो गए। किसी तरह पीड़िता और उसके परिजन वहां से निकलकर अस्पताल पहुंचे और इलाज कराया।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवती को दौड़ाकर थप्पड़ मारते और धक्का-मुक्की करते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। पीड़िता और उसकी मां नागौद थाने पहुंचीं और पुलिस पर शुरुआत में शिकायत न लेने तथा दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर क्रमांक 0091/2026 दिनांक 28 जनवरी 2026 को दर्ज की। आरोपी पुलकित टंडन के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 296(डी), 115(2), 351(3), 3(5) और 324(4) के तहत मर्ग कायम किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट और वायरल वीडियो के आधार पर जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर आरोपी पर और भी धाराएं लगाई जा जा सकती है।
यह भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर में सड़क हादसे में मंदसौर निवासी CRPF जवान की मौत, छुट्टी लेकर घर लौट रहा था जवान
मामले के राजनीतिक असर को देखते हुए भाजपा जिला संगठन भी हरकत में आया है। भाजपा जिला महामंत्री रमाकांत गौतम ने पुष्टि की है कि वीडियो सामने आने के बाद नागौद मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें सात दिन के भीतर जिलाध्यक्ष भगवती पांडेय के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे सत्ता के नशे में की गई गुंडागर्दी करार देते हुए कहा कि भाजपा राज में कानून का डर खत्म हो चुका है और महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।




