ग्वालियर में साफ्टवेयर इंजीनियर ने मां के साथ जहर खाकर की आत्महत्या, नौकरी न मिलने से था परेशान

ग्वालियर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनीष राजपूत और उनकी मां ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मनीष नौकरी और शादी न होने से अवसाद में थे।

Updated: Jan 20, 2025, 02:40 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी मां के साथ खुदकुशी कर ली। दोनों ने सलफाश की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की। बताया जा रहा है कि युवक नौकरी न मिलने के कारण परेशान था।

ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि गौसपुरा में शनिवार रात को मनीष राजपूत की तबियत खराब हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसने पुलिस को बताया कि उसने सल्फास खाया है। कुछ ही देर बाद मनीष की मौत इलाज के दौरान हो गई।

यह भी पढे़ं: जबलपुर में फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए किसान की 14 एकड़ जमीन हड़पी, पटवारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

मनीष की मौत के बाद घर पर उसकी मां राधा राजपूत की हालत भी खराब हुई और उनकी भी मौत हो गई। तब अफवाह उड़ी कि मां को बेटे के गम की वजह से हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई, लेकिन बाद में सुसाइड नोट सामने आ गया। जिसमें युवक ने लिखा था कि वह और उसकी मां स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि साफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद से मनीष को नौकरी नहीं मिली थी। वह लगातार प्रयास कर रहा था। साथ ही नौकरी न लगने की वजह से उसकी शादी भी नहीं हो रही थी। इससे वह काफी निराश था और अवसाद में था। बेटे के अवसाद में जाने की वजह से मां राधा भी निराश थी। इसलिए दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया है।