इंदौर में कोरोना पॉजिटिव एक हजार पार, प्रदेश में 1771

इंदौर में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर गई है। गुरूवार को भोपाल में 25 नए पॉजिटिव केस मिले।

Publish: Apr 25, 2020, 12:23 AM IST

लॉकडाउन का एक महीना पूरा होते-होते प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया।  मप्र में कुल 1771 पॉजिटिव केस हैं। गुरुवार को प्रदेश में 184 नए पॉजिटिव केस आए। इनमें से इंदौर में 84 तथा भोपाल में 25 नए पॉजिटिव मिले। तीसरे सबसे बड़े हॉट स्पॉट उज्जैन का हाल भी लगातार चौथे दिन बिगड़ा रहा। यहां 42 नए संक्रमित मिले और तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इंदौर में गुरुवार को 84 नए मरीज मिले। कुल आंकड़ा 1029 हो गया। यह संख्या इस लिहाज से भी अहम है कि बीते 5-6 दिन से लगातार कम मरीज सामने आ रहे थे। दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। यहां अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में जो 25 नए मरीज मिले हैं, वे सभी दिल्ली और स्थानीय लैब में हुए सैंपल की जांच में मिले हैं। गुरुवार को दिल्ली से 400 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। भोपाल में कुल 373 पॉजिटिव केस है। इनमें से 37 की मौत हुई है। गुरुवार को ही एम्स में भर्ती 68 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। खरगोन में 6, खंडवा, इटारसी, देवास में एक-एक नए केस सामने आए। संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के बीच राहत की खबर यह है कि 52 में से 24 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं है, जबकि 14 जिलों में 10 से भी कम संक्रमित हैं।

ठीक होने की दर देश से 10 फीसदी कम

राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर देश के मुकाबले करीब दस प्रतिशत कम है। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमितों का रिकवरी रेट 19.90 प्रतिशत है जबकि मध्य प्रदेश में यह 9.58 प्रतिशत ही है।