झाबुआ में दांत दर्द की दवा लेने गई महिला को दे दी सल्फास की गोली, इलाज के दौरान मौत
झाबुआ में दांत दर्द की दवा लेने गई महिला को मेडिकल स्टोर संचालक ने गलती से सल्फास की गोली दे दी। गोली खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

झाबुआ| मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां ग्राम धरमपुरी निवासी आदिवासी महिला रेखा पति पिंजू सिंगाड़ को दांत में दर्द की शिकायत थी। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे वह अपने पति के साथ शहर के अटल कॉम्प्लेक्स स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंची। आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे गलती से दर्द निवारक दवा की जगह सल्फास की गोली थमा दी। घर पहुंचकर जैसे ही महिला ने दवा खाई, कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रेखा के पति ने मेडिकल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ड्रग्स इंस्पेक्टर गीतम पटोरिया मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। साथ ही स्टोर का लाइसेंस भी जप्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: MP: सिवनी में डबल मर्डर के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने शराब दुकान और वाहनों में लगाई आग
सल्फास एक जहरीला कीटनाशक है, जिसका मेडिकल स्टोर में होना ही कानूनन गलत है। ऐसे में यह बड़ा सवाल बनकर उभरा है कि यह ज़हर मेडिकल स्टोर में कैसे पहुंचा और किसकी मिलीभगत से इसका संचालन हो रहा था।
झाबुआ पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ला ने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, सामाजिक संगठनों और परिजनों ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।