श्योपुर में दबंगों ने हड़पी आदिवासी महिला की जमीन, न्याय के लिए तहसीलदार के पकड़े पैर

श्योपुर के कराहल तहसील में आदिवासी महिला सावित्री बाई और उनकी बहू ने पुश्तैनी जमीन पर कब्जे से परेशान होकर तहसीलदार के पैर पकड़ लिए। आठ दिन तक शिकायत के बाद भी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की।

Publish: Nov 09, 2025, 03:21 PM IST

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल तहसील मुख्यालय में शनिवार दोपहर एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। अपनी पुश्तैनी जमीन पर कब्जे से त्रस्त एक आदिवासी महिला और उसकी बहू ने तहसीलदार के दफ्तर में पहुंचकर पैर पकड़ लिए और न्याय की गुहार लगाई। दोनों ने अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर अब भी न्याय नहीं मिला तो वे अपनी जान दे देंगी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

पीड़ित महिला सावित्री बाई आदिवासी ने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को दिए आवेदन में बताया कि वह सर्वे नंबर 645/3 की 3.1350 हेक्टेयर जमीन की वैध स्वामिनी हैं। उनका परिवार वर्षों से इसी भूमि पर निवास कर रहा है। सावित्री बाई ने आरोप लगाया कि खिरखिरी गांव के कुछ दबंगों ने उनकी टपरिया तोड़ दी और रातों-रात निर्माण कार्य शुरू कर जमीन पर कब्जा कर लिया।

महिला ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी आठ दिन पहले ही पुलिस और प्रशासन को दे दी थी। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी और तहसील कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही प्रशासन ने दखल दिया। इस बीच आरोपियों का निर्माण कार्य लगातार जारी रहा जिससे परिवार की परेशानी बढ़ती चली गई।

शनिवार को सामने आए वीडियो में सावित्री बाई और उनकी बहू तहसील कार्यालय की सीढ़ियों पर रोते-बिलखते नजर आए। वे एक अधिकारी के सामने पैर पकड़कर कह रही हैं कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगी। सावित्री बाई ने अधिकारियों से अपनी सुरक्षा और जमीन की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपी पूरी जमीन पर कब्जा जमा लेंगे।

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि ऐसे मामलों में प्रशासन को त्वरित और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि विवाद हिंसक रूप न ले सकें। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि प्रशासनिक लापरवाही से क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है। वहीं, तहसीलदार रौशनी शेख ने कहा कि उन्हें पीड़ित महिला का आवेदन प्राप्त हुआ है और पटवारी तथा आरआई को मौके पर भेजकर जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।