इंदौर के लैपटॉप चोर गैंग का पर्दाफाश, गूगल मैप और AI की मदद से देते थे वारदात को अंजाम

इंदौर में हॉस्टल्स से मोबाइल-लैपटॉप चोरी करने वाले तमिलनाडु के तीन सदस्यों वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी गूगल मैप और जैमिनी की मदद से रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने महू से गिरफ्तार कर 18 मोबाइल, 10 लैपटॉप और 1 टैबलेट सहित लगभग 25 लाख का सामान बरामद किया।

Updated: Nov 23, 2025, 01:20 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्टूडेंट्स हॉस्टलों को निशाना बनाकर मोबाइल और लैपटॉप चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए तीनों आरोपी टेक्नोलॉजी की मदद से शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। अब तक करीब 25 लाख रुपए के चोरी के इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए हैं।

भंवरकुआं, विजय नगर और बाणगंगा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं। इसी के चलते पुलिस शुक्रवार रात चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह हॉस्टलों में चोरी करता है। उसकी जानकारी पर पुलिस ने उसके दो साथियों को भी महू के अंबेडकर नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

तीनों आरोपी तमिलनाडु के वेलूर जिले के रहने वाले हैं। इनमें मुथीयानथन पिता गोपाल, निवासी नरियामपट्ट, पेरियापल्लम निवासी मगेन्द्र पिता वेंकटरमन और दीपक पिता बिसकर्मा शामिल हैं। ये एक सप्ताह से किराए के मकान में छिपकर रह रहे थे और पुलिस को चकमा दे रहे थे।

जांच में सामने आया कि आरोपी पहले गूगल मैप की मदद से इंदौर के हॉस्टलों की लोकेशन, बिल्डिंग का लेआउट, एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स की जानकारी जुटाते थे। वहीं, आसपास की भाषा और निर्देश समझने के लिए वे गूगल जैमिनी का उपयोग करते थे ताकि रेकी और चोरी दोनों बिना किसी संदेह के हो सके।

गिरोह की पूरी गतिविधि बेहद संगठित थी। वे हर सुबह महू से ट्रेन पकड़कर इंदौर आते थे। दिनभर हॉस्टलों को टारगेट कर चोरी करते और अंधेरा होते ही वापस महू लौट जाते थे। इस तरह वे कई दिनों तक अलग-अलग इलाकों में वारदात को अंजाम देते और किसी को शक भी नहीं हुआ।

मोबाइल की डिजिटल जांच में पुलिस को चोरी की पूरी साजिश समझ में आई। तीनों ने कबूला कि वे इंदौर से चोरी का माल इकट्ठा कर तमिलनाडु ले जाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने अब तक इनके कब्जे से 18 मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप और 1 टैबलेट बरामद किया है। भंवरकुआं थाने में इनके खिलाफ 2, विजय नगर में 1 और बाणगंगा थाने में 1 मुकदमा दर्ज है। पुलिस को संदेह है कि गिरोह ने शहर में और भी चोरी की होगी।