Jitu Patwari: माफी मांगें ज्योतिरादित्य सिंधिया, झांसी की रानी का हत्यारा है सिंधिया परिवार

Jyotiraditya Scindia Targeted: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस विरासत के कारण खुद को महाराज कहलवाते हैं, उसी विरासत ने झांसी की रानी की हत्या कराई थी

Updated: Oct 25, 2020, 01:40 AM IST

Photo Courtesy: Patrika
Photo Courtesy: Patrika

मांधाता। मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और इंदौर से विधायक जीतू पटवारी ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला किया है। जीतू पटवारी ने सिंधिया परिवार को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का हत्यारा बताते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने सिंधिया के विशेष परिवार में पैदा होने वाले बयान को लेकर यह टिप्पणी की है।

जीतू पटवारी शनिवार को मांधाता के मूंदी में कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'सिंधिया आज चिल्ला-चिल्ला कर महिला सम्मान की बात कर रहे हैं। वह कहते हैं कि मैं एक विशेष परिवार में पैदा हुआ हूं। उस परिवार में पैदा होने के नाते वह तीन सौ साल पुरानी संपत्ति के हकदार हैं। लेकिन वह जिस विरासत के महाराजा हैं, उसी विरासत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की हत्या करा दी थी। महाराजा होने के नाते क्या वह देश की जनता से इसके लिए माफी मांगेंगे? रानी लक्ष्मीबाई भी इस देश की बेटी थीं और आपके परिवार ने उनके साथ गद्दारी करते हुए उनकी हत्या कराई। आप इसके लिए माफी मांगें।'

शिवराज का चाल-चरित्र जनता जानती है

पटवारी इस दौरान सीएम शिवराज और बीजेपी पर भी खूब बरसे। उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी के नेता कमलनाथ की हत्या करने की धमकी देते हैं, कोई गाली देता है लेकिन इस पर शिवराज और बीजेपी चुप है। बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की, चीर हरण किया, तार-तार किया। मध्य प्रदेश के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने के लिए जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। मध्य प्रदेश के लोग शिवराज और बीजेपी का चेहरा, चाल, चरित्र सब जानते हैं।'

और पढ़ें:  प्रद्युम्न सिंह तोमर वोट के लिए फिर पैरों में गिरे, लेकिन टस से मस नहीं हुए रिश्तेदार

कितना गिरेंगे सीएम शिवराज 

पटवारी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम द्वारा किए गए वादे पर भी प्रहार किया है। कांग्रेस नेता ने कहा, 'सीएम शिवराज सिंह चौहान और कितना गिरेंगे? जो वैक्सीन अभी बाजार में आई भी नहीं है उसे फ्री बांटने की बात कर रहे हैं। कोरोना का इलाज तो मुफ्त किया नहीं। गरीब लोगों ने जमीन बेचकर, घर बेचकर पांच-पांच लाख रुपयों में इलाज करवाया। कई लोगों की जानें भी गईं। शिवराज ने 21 हजार झूठे वादे किए हैं और उसमें अब कोरोना वैक्सीन भी जोड़ लिया है। शिवराज का झूठ और पाखंड घर-घर पहुंच रहा है।'