Pradhuman Singh Tomar: प्रद्युम्न सिंह तोमर वोट के लिए फिर पैरों में गिरे, लेकिन टस से मस नहीं हुए रिश्तेदार

MP By Elections: किसी रिश्तेदार से चुनाव प्रचार में साथ चलने के लिए करते रहे मनुहार, फिर भी उन्होंने साथ आने से किया इनकार

Updated: Oct 24, 2020, 10:35 PM IST

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक समझे जाने वाले प्रद्युम्न सिंह तोमर का वोट के लिए पैरों में गिरने का अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है। तोमर इस बार किसी नेता के नहीं बल्कि अपने किसी करीबी रिश्तेदार के पैरों में गिरे नज़र आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता एक शख्स का पैर पकड़कर बार-बार अपने साथ चुनाव प्रचार में चलने के लिए आग्रह कर रहे हैं। लेकिन उनके रिश्तेदार किसी भी हाल में उनके साथ जाने को तैयार नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर जिसके पैरों में गिरे हैं वह उनके रिश्तेदार और कांग्रेस के सेक्टर अध्यक्ष रघुनाथ सिंह तोमर हैं। खास बात यह है कि प्रद्युम्न सिंह बार-बार पैरों में गिर रहे हैं, फिर भी रघुनाथ अपने इरादे से टस से मस नहीं हुए और साथ चलने से इनकार कर दिया।

शिवराज सरकार में मंत्री तोमर के इस वीडियो पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है। पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इसे ट्वीट कर लिखा, 'यही फ़र्क़ है बिकाऊ और टिकाऊ में!! कॉंग्रेस को अपने टिकाऊ कार्यकर्ताओं व नेताओं का पूरा ख़्याल रखना चाहिए। अभी तो घुटने टेके हैं 3 नवंबर तक साष्टांग करेंगे। चुनाव हारने के बाद ऑंख दिखाएँगे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने लिखा है, 'देखिये कैसे एक बिकाऊ मंत्री ने कांग्रेस के टिकाऊ कार्यकर्ता के आगे घुटने टेक दिए। कांग्रेस के चंद नेता बिकाऊ हो सकते हैं मगर कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता टिकाऊ हैं।'

 

 

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा है कि, 'देखिये क्या हालत हो गयी है इन ग़द्दारों की, सौदेबाज़ों की , दलबदलू मंत्रियों की...? ना जनता इनके साथ है और ना इनके करीबी। अपने एक करीबी रिश्तेदार के पैरो में गिरकर साथ चलने  की मनुहार कर रहे है मंत्री जी लेकिन वो टस से मस नहीं। इन ग़द्दारों के साथ कोई भी खड़ा नहीं हो रहा है।'

 

और पढ़ें: शिवराज के पैरों में दो बार गिरे सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर, वीडियो वायरल

पुराना है तोमर का पैरों में गिरने का अंदाज

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वोट के लिए तोमर किसी के पैरों में गिरे हों। बीते दिनों तोमर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह मंच पर दो बार शिवराज के पैरों में गिरे थे। इस दौरान दिलचस्प वाकया यह हुआ कि तोमर जब पहली बार सीएम शिवराज के पैरों में गिरे तो वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता भी चुटकी लेते हुए चिल्लाने लगे कि दिखा नहीं। इसके बाद वह दुबारा सीएम के पैरों में गिर गए। कांग्रेस नेताओं ने उस वक्त भी तोमर के इस अंदाज़ का जमकर मज़ाक उड़ाया था।

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने उसे साझा करते हुए कहा था कि, ''पहले पीछे पैर छूना सर लगाकर, फिर सामने आना, फिर मैं बुलाऊँगा, फिर सर रख के पैर छूना, फिर मैं गले लगाऊंगा, तुम आँखें गीली करना, नही तो सीन बिगड़ जाएगा "शिवराज जी, गलत लाइन में आ गए, बेस्ट एक्टर का अवार्ड तो घर पे दे जाते लोग।' बता दें कि इसके पहले भी तोमर को कई बार सिंधिया के पैरों में गिरते देखा गया है।