विपक्ष ने रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को बनाया उपराष्ट्रपति कैंडिडेट, NDA के सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला
79 साल के रेड्डी गुवाहाटी हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्हें साल 2007 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था।

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। सत्तारूढ़ NDA गठबंधन के बाद विपक्षी INDIA ब्लॉक ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनका मुकाबला NDA के सीपी राधाकृष्णन से होगा।
79 साल के रेड्डी गुवाहाटी हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। 2007 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। खास बात है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण से हैं। रिटायर जस्टिस रेड्डी आंध्रप्रदेश से, जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं। राधाकृष्णन 20 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें: BJP को मिला नया प्रवक्ता, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भड़का विपक्ष, वोट चोरी पर मांगा जवाब
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन काउंटिंग भी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है।
बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।