252 करोड़ की ड्रग्स तस्करी मामले में फंसी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भी सामने आया कनेक्शन
मुंबई एंटी-नारकोटिक्स सेल की जांच में 252 करोड़ की मेफेड्रोन तस्करी केस और दाऊद इब्राहिम की ड्रग पार्टियों में श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, सिद्धांत कपूर, अब्बास–मस्तान, ओरी और अन्य सितारों के नाम सामने आए हैं।
मुंबई। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। जांच में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही सहित कई बड़े फिल्मी चेहरों के नाम सामने आए हैं। यह जानकारी जांच एजेंसियों द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ से मिली है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इन नामों का जिक्र आरोपी ने किया है और सभी दावे जांच के दायरे में हैं।
ANC ने मेफेड्रोन जब्ती मामले में हाल ही में मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख को दुबई से डिपोर्ट होने के बाद गिरफ्तार किया है। शेख को दाऊद इब्राहिम के करीब माने जाने वाले कुख्यात ड्रग तस्कर सलीम डोला का भरोसेमंद सहयोगी बताया जा रहा है। डोला इस पूरे सिंडिकेट को दुबई से संचालित करता था। जबकि, उसका बेटा ताहिर डोला ANC की गिरफ्त में है और उसने भी जांच के दौरान कई अहम दावे किए हैं।
यह भी पढ़ें:नर्मदापुरम में बढ़ी नरवाई जलाने की घटनाएं, 300 किसानों पर लगा जुर्माना, 4 एफआईआर दर्ज
अधिकारियों के अनुसार, शेख ने पूछताछ में कहा है कि वह देश और विदेश में हाई-प्रोफाइल ड्रग पार्टियों का आयोजन करता था। उसने दावा किया कि इन पार्टियों में दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर, बॉलीवुड एक्टर्स, मॉडल्स, रैपर्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग शामिल होते थे। शेख ने यह भी स्वीकारा कि वह सिर्फ आयोजन ही नहीं बल्कि इन पार्टियों में ड्रग सप्लाई भी करता था।
शेख और ताहिर द्वारा बताए गए नामों में अभिनेत्री नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धांत कपूर, फिल्म निर्देशक अब्बास–मस्तान, रैपर लोका और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (ओरहाम अवत्रामणि) सहित कई अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आया है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है कि आरोपियों के दावे कितने सही हैं और किसकी भूमिका कितनी गहरी है। आवश्यकता पड़ने पर इन लोगों से पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें:पन्ना के हीरे को मिली वैश्विक पहचान, दो साल की प्रक्रिया के बाद मिला GI टैग
जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, तस्करी का यह नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ था और भारत में इसकी बड़ी आपूर्ति मुंबई के रास्ते होती थी। पिछले साल मार्च में सांगली जिले में हुई 252 करोड़ की मेफेड्रोन बरामदगी के बाद से एजेंसियां इस नेटवर्क का पीछा कर रही थीं। जिसके बाद कई परतें अब खुलने लगी हैं।
इस मामले को लेकर अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि सभी आरोप पूछताछ से मिले प्रारंभिक दावों पर आधारित हैं और हर जानकारी को तथ्यात्मक रूप से परखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:पर्यावरण संरक्षक पद्मश्री सालूमरदा थिमक्का का 114 वर्ष की आयु में निधन, प्रकृति को समर्पित कर दिया पूरा जीवन
दिलचस्प बात यह है कि साल 2017 में श्रद्धा कपूर ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर बनी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी जिसमें दाऊद की भूमिका उनके भाई सिद्धांत कपूर ने निभाई थी। अब इस पूरे प्रकरण में दोनों भाई-बहन का नाम सामने आने से मामला और अधिक चर्चाओं में है। ANC की टीम इस ड्रग सिंडिकेट के फंडिंग, सप्लाई चैन, पार्टी ऑर्गेनाइजर्स और विदेशी कनेक्शनों की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।




