शिवराज जी, ये प्रदेश में क्या हो रहा है?
कमलनाथ ने कहा है कि एक माह की आपकी सरकार प्रदेश को किस ओर ले जा रही है जहां मासूम बालिकाएँ भी सुरक्षित नहीं?

लॉक डाउन की सख्ती के बीच दमोह में छह साल की बच्ची से रेप कर आंखें फोड़ दी गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज जी, ये प्रदेश में क्या हो रहा है, लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद? दमोह के जबेरा में एक मासूम बालिका की दोनो आँख फोड़ने व दरिंदगी की भी बात सामने आ रही है। इतनी नृशंस,दरिंदगी भरी घटना,वो भी लॉक डाउन के दौरान,जहाँ आमजन आवश्यक वस्तुओं के लिये भी घर से बाहर तक नहीं जा पा रहा है,वहाँ अपराधी खुलेआम घूम रहे है। प्रदेश में रेप, हत्या, किसान की हत्या, गोलीबाज़ी, चाकूबाज़ी की घटनाएँ जारी हैं। एक माह की आपकी सरकार प्रदेश को किस ओर ले जा रही है जहां मासूम बालिकाएँ भी सुरक्षित नहीं? दमोह की इस विभत्स घटना के आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाये। उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। सरकार मासूम बालिका का इलाज करवाए। परिवार की हरसंभव मदद हो। दोषी व लापरवाह ज़िम्मेदारों पर भी कड़ी कार्रवाई हो।
शिवराज जी , ये प्रदेश में क्या हो रहा है। लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 23, 2020
दमोह के जबेरा में एक मासूम बालिका की दोनो आँख फोड़ने व दरिंदगी की भी बात सामने आ रही है।
1/3