Leopard को बचाने कुएं में उतर गया वन अधिकारी

कर्नाटक के मैसूर में एक वन अधिकारी तेंदुए को बचाने के लिए सौ फीट गहरे कुएं में उतर गया

Publish: Jul 21, 2020, 11:39 PM IST

मैसूर। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और उससे जुडी जानकारी चर्चा का विषय बनी हुई है। कर्नाटक के मैसूर में एक वन अधिकारी तेंदुए को बचाने के इरादे सौ फीट गहरे कुएं में उतर गया।इस खबर के सोशल मीडिया पर आते ही इस जांबाज़ अधिकारी की सराहना होने लगी है।

घटना मैसूर के करापुरा गाँव की बताई जा रही है। जहाँ तेंदुए के कुएं में गिर जाने की सूचना मिलने के बाद, तेंदुए को सुरक्षित बचाने के लिए वन अधिकारी सिद्दाराजू ने सौ फीट गहरे कुएं में उतरने से परहेज़ नहीं किया।

     

भले ही सिद्दाराजू को कुएं के भीतर कोई तेंदुआ नहीं मिला लेकिन उनको उनकी इस हिम्मत और दरियादिली के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं। नागरहोले टाइगर रिज़र्व के निदेशक महेश कुमार ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि उन्हें करापुरा गाँव से उन्हें शिकायत मिली कि एक तेंदुआ गाँव के किसी कुएं में गिर गया है। लोगों की शिकायत के आधार पर रेंज फॉरेस्ट अधिकारी सिद्दाराजू ने सौ फीट गहरे और सूखे कुएं के भीतर जा कर तेंदुए को बचाने का फैसला किया। सिद्दाराजू धातु के पिंजरे में मोबाइल फ़ोन और टोर्च के साथ बैठ गए। और तेंदुए को सुरक्षित कुएं से निकालने का फैसला किया। लेकिन जब वो कुएं के भीतर पहुंचे तो उन्हें कोई तेंदुआ नहीं मिला।