लाड़ली बहनों और मुफ्त राशन लाभार्थियों को धोखे से बनाया जा रहा मेंबर, BJP की सदस्यता अभियान में भी फर्जीवाड़ा
भोपाल के छोला इलाक़े की सरकारी राशन की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि सरकारी राशन की दुकान पर लोगों को धोखे से BJP की सदस्यता दिलाई जा रही है।
भोपाल। देश की कथित सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी एक बार फिर सदस्यता अभियान चला रही है। इसके तहत देशभर में लोगों को मिस कॉल के माध्यम से भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है। सदस्यता अभियान के अजीबोगरीब किस्से भी सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी तो सदस्यता अभियान में भी बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा कर रही है। राज्यभर में लाडली बहनों और मुफ्त राशन योजना के लाभार्थियों को धोखे से मेंबर बनाया जा रहा है।
भोपाल के छोला इलाक़े की सरकारी राशन की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि सरकारी राशन की दुकान पर लोगों को धोखे से BJP की सदस्यता दिलाई जा रही है। लोग राशन लेने पीडीएस शॉप पर पहुंचे थे। KYC के नाम पर उनसे नंबर लिए गए और भाजपा का सदस्य बना दिया गया। कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मध्य प्रदेश के भोपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में BJP के गुर्गे सरकारी राशन की दुकान में ऑफिस खोलकर लोगों को धोखे से BJP का सदस्य बना रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश और गुजरात से ऐसी खबर आई थी। वहां भी BJP के गुंडे लोगों को पकड़-पकड़कर सदस्यता दिलवा रहे थे और आनाकानी करने वालों की पिटाई भी हो रही थी। BJP का ये 'सदस्य बनाओ गैंग' पूरे देश में एक्टिव है, जो आपको आपकी मर्जी के बिना ही BJP का सदस्य बनवाने पर तुला है। ऐसे लोगों से सावधान रहें, सतर्क रहें। जनहित में जारी।'
मध्य प्रदेश के भोपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
— Congress (@INCIndia) September 24, 2024
वायरल वीडियो में BJP के गुर्गे सरकारी राशन की दुकान में ऑफिस खोलकर लोगों को धोखे से BJP का सदस्य बना रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश और गुजरात से ऐसी खबर आई थी।
वहां भी BJP के गुंडे लोगों को पकड़-पकड़कर सदस्यता दिलवा… pic.twitter.com/Ikj4q0quRw
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस फर्जीवाड़े पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों का डाटा लीक होने का कहता है। उन्होंने X पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'भोपाल के छोला रोड स्थित राशन की शासकीय दुकान पर झूठी केवाईसी के नाम पर भाजपा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। राशन लेने आने वालों की जानकारी के बिना उन्हें बीजेपी का सदस्य बनाकर पार्टी की फर्जी संख्या बढ़ाई जा रही है। इससे बीजेपी की फर्जी सदस्यता तो बढ़ेगी, लेकिन लोगों का पर्सनल डेटा लीक होने का भी खतरा है।'
इसी तरह भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र से बुधवार को खबर आई कि यहां बीजेपी की टीम कॉलोनियों में जाकर लाड़ली बहना योजना लाभार्थियों को भाजपा का सदस्य बना रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा की महिला विंग लाडली बहनों से उनका आधार और मोबाइल नंबर ले रही हैं और उन्हें बगैर बताए बीजेपी की सदस्यता दिलवा रही हैं। 25 सितंबर को पंडित दिन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर भाजपा द्वारा यह विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तरह पांढुर्णा में महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) की एक सुपरवाइजर पर लाड़ली बहनों को बीजेपी का सदस्य बनाने के लिए सरकारी अमले के दुरुपयोग के आरोप लगे। महिला सुपरवाइजर का ऑडियो वायरल हुआ। इसमें वह कह रही हैं कि।सभी लाड़ली बहनों को बोलें कि उनका मोबाइल भी साथ लेकर आएं। यदि हम जनप्रतिनिधि की बात नहीं मानेंगे या उनके हिसाब से काम नहीं करेंगे तो आप सोच लो कि वे क्या-क्या नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: AIDS जागरूकता सेमिनार में छात्रों को धोखे से बनाया BJP मेंबर, दिग्विजय सिंह ने खोली सदस्यता अभियान की पोल
इससे पहले गुना के राघौगढ़ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में एड्स कंट्रोल सोसायटी के कार्यक्रम के बहाने स्टूडेंट्स से बीजेपी के मेंबरशिप वाले नंबर पर मिस्ड कॉल कराकर उन्हें धोखे से सदस्य बनाया गया। ये आरोप खुद स्टूडेंट्स ने लगाए थे। गुना में ही 1 रुपए में मोबाइल का बैक कवर देकर भाजपा की सदस्यता दिलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने मोबाइल दुकानदारों से कॉन्ट्रैक्ट किया है। इन दुकानों पर 1 रुपए में मोबाइल का स्क्रीन गार्ड और बैक कवर लगाया जा रहा है। दुकान पर पहुंचने वाले को उसके मोबाइल से मिस्ड कॉल कर भाजपा की सदस्यता दिलाई जाती है। इसके बाद सदस्यता कार्ड देखकर 1 रुपए में मोबाइल का स्क्रीन और बैक कवर दिया जा रहा है।
बता दें कि बीजेपी की सदस्यता अभियान का पहला चरण आज पूरा हो रहा है। 1 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान में मध्यप्रदेश ने टॉप-5 स्टेट्स में जगह बनाई है। उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है तो गुजरात के साथ एमपी दूसरे पायदान पर।