Coronavirus mp : नीमच में एक साथ 33 पॉजिटिव

नीमच में 33 नए मरीजों का कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 150 तक पहुंच गई है।

Publish: May 28, 2020, 09:34 PM IST

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक साथ 33 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार रात 8 बजे 60 मरीजों की रिपोर्ट में 33 मरीजों के कोरोना संक्रमित पाए जाने बाद जिले में हड़कंप मच गया है। इसके पूर्व 30 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमण का फैलाव को रोकने के लिए अधिकारियों ने जिले में 2 दिनों के लिए कंपलीट लॉकडाउन लागू कर दिया था।

नीमच में 33 नए मरीजों का कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 150 तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों जिले में 30 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने हरकत में आते हुए शनिवार को कलेक्टर ने जिले में 2 दिनों के लिए कंपलीट लॉकडाउन की घोषणा की थी।

बताया जा रहा है कि 33 नए संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा 25 मरीज जावद नगर से हैं वहीं उम्मेदपुरा से 7 तो काछी मोहल्ला मनासा से एक नया मरीज मिला है। जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है ताकि उन्हें चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जाए।

 

 

बता दें कि जिले में अबतक 12 कंटेन्मेंट क्षेत्र हैं जिसे और बढ़ाया जाएगा। नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने जिलावासियों से आवश्यकता होने पर हीं घर से बाहर निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर घबराने की बात नहीं है प्रशासन द्वारा सारे आवश्यक इंतेजाम किए जा रहे हैं।