Corona Warrior की मृत्‍यु के बाद परिवार की सहायता भूली MP सरकार

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन और वंदना तिवारी के पीड़ित परिवार ने सरकार के इस उदासीन रवैए के खिलाफ भोपाल में मंत्रालय पर धरना दिया

Updated: Oct 20, 2020, 07:29 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में पदस्‍थ वंदना तिवारी की लगातार कोरोना ड्यूटी के कारण अप्रैल माह में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से उनका परिवार सरकार से वित्तीय सहायता प्रदान करने की गुहार लगा रहा है। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भी सरकार से वंदना के पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है। लेकिन सरकार ने अब तक पीड़ित परिवार की सुध नहीं ली है। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन और वंदना तिवारी के पीड़ित परिवार ने सरकार के इस उदासीन रवैए के खिलाफ भोपाल में मंत्रालय पर धरना दिया।  

गौरतलब है कि वंदना तिवारी शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट के तौर पर नियुक्त थीं। ड्यूटी के दौरान एक दिन वंदना की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद 31 मार्च को वंदना को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वंदना की ब्रेन हैमरेज से मृत्यु हो गई। पिछले दो महीने से वंदना का पीड़ित परिवार वित्तिय सहायता के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है लेकिन अब तक राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार की कोई सुध नहीं ली है। ऐसे में इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन नाराज है।