Coronavirus update : भोपाल के वल्लभ भवन में कर्मचारी की मौत

MP Gov: नगरीय प्रशासन विभाग सील, 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर के 6 कर्मचारियों समेत कुल 60 लोग कोरोना पॉजिटिव

Publish: Jun 09, 2020, 05:19 AM IST

भोपाल में वल्लभ भवन के नगरीय प्रशासन विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी के स्टाफ में कार्यरत कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई। चालीस वर्षीय विजय नगरीय प्रशासन विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी के स्टाफ में आउटसोर्स कर्मचारी के तौर पर काम करता था। युवक की मौत के बाद वल्लभ भवन का सेकेंड फ्लोर पूरी तरह सील कर सभी कर्मचारियों को घर भेज दिया गया है। और पूरी बिल्डिंग को सेनेटाइज किया जा रहा है। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उसके संपर्क में आए अधिकारी और कर्मचारी कोरेंटाइन हैं।

भोपाल में आज 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

भोपाल में आज 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राजभवन का एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद राजभवन में कोरोना मरीजों की संख्या 11 हो गई है। वहीं 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर में 6 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। भोपाल के एक मॉल में संचालित 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर में 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कॉल सेंटर को सैनिटाइज किया गया। 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली जिगित्सा हेल्थकेयर के मैनेजर का कहना है कि कंपनी ने रविवार को मरीजों की सैंपलिंग कराई थी। जिसकी रिपोर्ट आज आई है। वहीं आज कोटरा सुल्तानाबाद में 10, सिंधी कॉलोनी और टीटीनगर इलाके में 6-6 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। सोमवार को चिरायु अस्पताल से स्वस्थ होने पर 32 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है।