Gopal Bhargav: एक और मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना पॉज़िटिव
Madhya Pradesh Corona Update: गोपाल भार्गव शिवराज सरकार के कोरोना संक्रमित छठे मंत्री

भोपाल। शिवराज सरकार के एक और मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।
कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी भार्गव ने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा है कि मैंने अपना तथा अपने परिवार और नज़दीकी स्टाफ़ का covid 19 टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है जिसमें मेरी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ| विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आये सभी साथीगण भी अपनी जांच कराएं। जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी की सेवा हेतु उपस्थित होउंगा |
मैंने अपना तथा अपने परिवार और नज़दीकी स्टाफ़ का covid टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है जिसमें मेरी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ|
— Gopal Bhargava (@bhargav_gopal) August 21, 2020
गोपाल भार्गव छठे कोरोना पॉज़िटिव मंत्री
गोपाल भार्गव शिवराज सरकार के कोरोना संक्रमित छठे मंत्री हैं। इसके पहले अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट, रामखेलावन पटेल, विश्वास सारंग और मोहन यादव को कोरोना हो चुका है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।