मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षाएं 17 जून से, छात्र 21 मई तक कर सकते हैं आवेदन
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा 17 जून से शुरू होगी। मुख्य परीक्षा में असफल छात्रों के लिए यह दूसरा मौका है। इसके लिए आवेदन 21 मई तक किए जा सकते हैं।

भोपाल| मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को एक और मौका देते हुए दूसरी परीक्षा का आयोजन करने का फैसला किया है। यह परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। दसवीं की पूरक परीक्षा 17 से 26 जून तक जबकि बारहवीं की परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई तक होगी। परीक्षा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक डिजिटाइज्ड परीक्षा केंद्रों पर होगी।
इस पहल का उद्देश्य मुख्य परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों का साल बर्बाद होने से बचाना है। जिन विद्यार्थियों का प्रदर्शन मुख्य परीक्षा में संतोषजनक नहीं रहा, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 रखी गई है। छात्र www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढे़ं: एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार का इनाम, मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला
मंडल ने छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे समय रहते पंजीकरण कर लें। यह पहल न केवल विद्यार्थियों को आत्मविश्वास देती है, बल्कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा में बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।