MP News : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का काला दिवस

सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी गई है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

Publish: Jun 06, 2020, 08:33 AM IST

मध्यप्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ शुक्रवार 5 जून को प्रदेश भर में काला दिवस के रूप में मनाया है। संविदा कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें सरकार नियमित करे, साथ ही समकक्ष नियमित कर्मचारियों के वेतन का 90 प्रतिशत व अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करे। इस दौरान प्रदेश भर के कुल 19,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काला मास्क, काली पट्टी व काला चश्मा पहनकर काम किया। उन्होंने सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने का 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना योद्धाओं के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर उन्हें संविदा सलामी भी दिए।

मध्यप्रदेश में कोरोना के इस संकट काल के दौरान तकरीबन 19,000 संविदा कर्मचारी मरीजों की सेवा में जी-जान से जुटे हुए हैं। उनके कार्यों का पूरे देश मे प्रशंसा किया जा रहा है परंतु वे प्रदेश सरकार की उदासीनता से खासे परेशान हैं। प्रदेश के ये कर्मचारी लंबे समय से अपने कुछ मांगों को लेकर राज्य सरकार से गुहार लगा रहे हैं पर अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं कि गयी है। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को प्रदेश भर में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया है। काला पट्टी लगाकर काम करने के इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में राज्य के संविदा चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, प्रबंध इकाइयां, ऑपरेटर समेत अन्य कर्मी शामिल हैं।

संविदा कर्मचारियों के मुख्य मांगों में नियमितीकरण किए जाने, समकक्ष नियमित पद का 90 प्रतिशत वेतनमान, सामान्य प्रशासन की संविदा नीति को लागू करने जैसे मांग शामिल हैं। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजना से संविदा कर्मचारी पूरी तरह से वंचित हैं। मामले पर मध्यप्रदेश संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता राकेश मिश्रा ने कहा कि, 'हमने राज्य सरकार को 15 दिनों में हमारी मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा नहीं होने पर हम प्रदेश स्तर पर चरणबद्ध तरीके से व्यापक आंदोलन करेंगे। इसके लिए कल से जूम डिजिटल मीटिंग एप के माध्यम से जिलावार संगठनों की बैठक प्रारंभ होगी।'

इस सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान संविदा कर्मियों ने सायं 5 बजे प्रदेश भर में कोरोना से जंग लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे मीडिया, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, नगर निगम व अन्य संस्थाओं के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर कोरोना योद्धाओं को सलामी देकर उनका मान-सम्मान व हौसला बढ़ाया।