मंदसौर में गांजे की खेती करते पकड़ा गया किसान, 9.80 लाख का नशीला पदार्थ जब्त

मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहे एक किसान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खेत पर छापा मारा और 1 क्विंटल 40 किलो वजन के 670 गांजे के पौधे बरामद किए।

Updated: Jan 29, 2025, 12:15 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

मंदसौर| जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहे एक किसान को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खेत पर छापा मारा और 1 क्विंटल 40 किलो वजन के 670 गांजे के पौधे बरामद किए। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 9 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस को इस अवैध खेती की सूचना मुखबिर के जरिए मिली थी, जिसके बाद 28 जनवरी को धंदोडा-बेहपुर रोड स्थित खेत पर छापा मारा गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी किसान दशरथ प्रजापति ने अपने खेत में लहसुन और चीया की फसल के बीच गांजे के पौधे छिपाकर लगाए थे, ताकि किसी को शक न हो। आरोपी बड़ी ही चतुराई से इन पौधों की देखभाल कर रहा था और उन्हें तैयार करने में जुटा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत की तलाशी ली और गांजे के पौधों को जब्त कर लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: सिंगरौली में जनसुनवाई के लिए पहुँची दलित महिला से दुर्व्यवहार, पुलिस ने घसीटकर कलेक्ट्रेट से बाहर किया

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यह गांजा कहां से लाता था और इसे कहां सप्लाई करने की योजना थी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध कारोबार में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है या नहीं।