MP के सभी स्कूल 30 जून तक बंद

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर अब प्रदेश के तमाम स्कूल 30 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Publish: Jun 07, 2020, 06:51 AM IST

Photo courtesy : youtube
Photo courtesy : youtube

मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। अब प्रदेश के तमाम स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह के निर्देशानुसार राज्य के सभी स्कूल तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान 30 जून तक नहीं खुलेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में इससे पहले 7 जून तक ही स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण, विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश की अवधि बढ़ा कर 30 जून कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी इस निर्देश में गृह विभाग भारत सरकार के निर्देश का पालन करते हुए अवकाश की अवधि बढ़ाने की बात कही है।

हाल ही में गृह मंत्रालय ने राज्यों को कोरोना महामारी से स्कूलों को अभी और समय के लिए बंद रखने के निर्देश दिए थे। जिसके मद्देनजर मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अवकाश की अवधि 7 जून से बढ़ा कर 30 जून कर दिया है।