MP: भोपाल के मानसरोवर कांप्लेक्स में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी दमकल की टीमें

भोपाल के सात नंबर बस स्टाप स्थित मानसरोवर काम्प्लेक्स के सी ब्लाक में आज यानी रविवार शाम करीब चार बजे अचानक भीषण आग लग गई।

Publish: Jun 16, 2024, 06:58 PM IST

भोपाल। भोपाल के सात नंबर बस स्टाप स्थित मानसरोवर काम्प्लेक्स के सी ब्लाक में आज यानी रविवार शाम करीब चार बजे अचानक भीषण आग लग गई। ब्लाक के बेसमेंट में पड़े कचरे में यह आग लगी थी, जो बढ़कर एक बंद दुकान के अंदर तक पहुंच गई। हालांकि आग लगने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कचरे में लगी आग से उठते हुए धुएं को देखकर ब्लाक में अफरा-तफरी मच गई। जो गार्ड ब्लाक में नौकरी करते हैं। उन्होंने आग की सूचना फायर कंट्रोल रूम में 4.32 मिनट पर दी।

आग लगने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग एक चाय के दुकान में आग लगी है। फिलहाल आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।