MP में एक और पेशाबकांड, दलित मजदूर को दबंगों ने जूते में भरकर पिलाई पेशाब, भीम आर्मी ने किया चक्काजाम
भीम आर्मी का आरोप है कि पुलिस ने उचित धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया है। इसके विरोध में अब भीम आर्मी 18 जुलाई को प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार के मामले नहीं थम रहे हैं। राज्य में एक और पेशाब कांड सामने आया है। शिवपुरी में दबंगों द्वारा दलित युवक को जूते में भरकर पेशाब पिलाने का आरोप है। भीम आर्मी इसे लेकर प्रदर्शन कर रही है। वहीं, पुलिस पर भी लीपापोती करने के आरोप लग रहे हैं।
घटना 14 जुलाई की शाम करीब 6 बजे की है। बगेदरी के रहने वाले 32 साल के राजेश पुत्र सुल्तान जाटव ने बताया कि करैरा के रहने बाले रामसिंह ठाकुर की जमीन उसके गांव में हैं। रामसिंह ठाकुर ने उसे फसल में दवा का छिड़काव करने के लिए कहा था। उसने पांच सौ रूपये की मजदूरी की मांग की थी। जबकि रामसिंह ठाकुर तीन सौ रुपए मजदूरी के देना चाहता था। इसके चलते उसने मजदूरी पर जाने से इनकार कर दिया था।
रामसिंह ठाकुर ने उसे रास्ते में रोक लिया था। इसके बाद रामसिंह ठाकुर ने उसे गालियां दीं तो वह वहां से घर की तरफ भाग आया था। इसके बाद में राम सिंह ने उसे उसके घर के दरवाजे पर लाठियों से मारा पीटा और जूते में पेशाब भरकर पिलाई दी थी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि 15 जुलाई को जब वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की थी। इसके बाद भीम आर्मी ने थाने के बाहर चक्का जाम कर दिया था। तब कहीं जाकर पुलिस ने देर शाम मामला दर्ज किया।
इधर भीम आर्मी के पदाधिकारियों का कहना हैं कि पीड़ित को मूत्र पिलाने के संबंध में जो धाराएं लगनी चाहिए थीं। वह नहीं लगाई गई हैं। भीम आर्मी ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने सहित आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है।