Bhopal Corona Update: भोपाल में मिले 135 पॉज़िटिव

Coronavirus Bhopal: भोपाल में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, नए इलाकों में फैल रहा संक्रमण, मंगलवार को मिले 135 नए मरीज

Updated: Aug 26, 2020, 03:59 AM IST

Photo Courtesy:  Indian express
Photo Courtesy: Indian express

भोपाल। मंगलवार को राजधानी में 135 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 9676 हो गई है। भोपाल में अब तक कोरोना से 264 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण भोपाल के नए इलाकों में तेजी से फैल रहा है। आज मिले मरीजों में जेपी अस्पताल से एक व्यक्ति ,गांधी मेडिकल कॉलेज से एक व्यक्ति, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल से दो लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।

मंगलवार को एसबीआई बैंक मुख्य ऑफिस से 3 लोगों, ऊर्जा भवन से एक, गीतांजलि कॉम्पलेक्स से दो लोगों, भगवती नगर लहारपुर से चार लोगों की कोविड 19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुड शेफर्ड कॉलोनी दानिश कुंज से तीन लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं लालघाटी से एक ही परिवार के 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिन इलाकों से मरीज मिले हैं उन्हे सील कर दिया गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को 129 मरीजों की पुष्टि हुई थी। और एक मरीज ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया था। भोपाल में सोमवार को 95 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 1510 है। बीते 24 घंटे में इंदौर में 247, ग्वालियर में 88, जबलपुर 103, उज्जैन में 11,  सागर में 15, खंडवा में 17, रतलाम में 30, राजगढ़ में 29, विदिशा में 24, धार में 26, मंदसौर में 17, रीवा में 14, शिवपुरी में 19, देवास में 11, शहडोल में 32, अनूपपुर में 70, गुना में 10  मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 54421 हो गई है। अब तक 41231 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11944 है।