इंदौर में NHAI ऑफिसर ने शादी का सूट पहन की आत्महत्या, टाई का फंदा बनाकर लगाई फांसी

ससुराल में पत्नी से बात करके आने के बाद NHAI ऑफिसर ने शादी का सूट पहन कर फांसी लगा ली।

Updated: Sep 27, 2024, 05:50 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी के ऑफिसर ने शादी का सूट पहन कर वीडियो बनाया। जिसके बाद सूट की टाई से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। 

परिजनों ने बताया कि अनुराग NHAI की कंपनी NHLML में कार्य करता था। अनुराग अपने सुसराल उज्जैन गया था। शाम में वहां से आने के बाद अपने कमरे में चला गया। अनुराग को सबसे पहले भाई अजय ने फंदे पर लटका देखा जिसके बाद उसने अनुराग को नीचे उतारा और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय अनुराग पिता बद्रीलाल धारसिया स्कीम 78 इंदौर का निवासी है। अनुराग का सुसराल उज्जैन में है, और उसकी पत्नी तामश्री मायके में ही रहती है। पत्नी ने अनुराग, सहित सास, ससुर जेठ, जेठानी सभी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था जिसके बाद एक लीगल नोटिस भी भेजा। गुरुवार को उज्जैन पुलिस ने दोनों परिवारो को बयान देने बुलाया था। अनुराग और तामश्री दोनों थाने पहुंचे थे। 

तामश्री का कहना था कि सुसराल के सभी लोगो को बुलाया जाए। अनुराग ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और अगले दिन उज्जैन आने का कहकर इंदौर लौट आया। इंदौर से मिली जानकारी के अनुसार वहां घर लौटा और शादी का सूट पहन वीडियो बनाया साथ ही पत्नी को फोन लगाकर कुछ गलत करने की बात कही। पत्नी घबरा गई उसने अपनी दोस्त को ये बात बताई जिसके बाद दोस्त ने अनुराग की बहन को फोन लगाकर इस बात की सूचना दी। बहन ने अपने भाई अजय को कॉल किया और अनुराग के रूम में जाकर देखने को कहा, भाई अजय ने रूम में जाकर देखा तो अनुराग फांसी के फंदे से लटका हुआ था। अजय ने इसकी सुचना पुलिस को दी, और अनुराग को फंदे से उतार कर परिजनों के साथ मिलकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।