मध्य प्रदेश में अब 7.52 फीसदी तक महंगी हो सकती है बिजली, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

विद्युत कंपनियों का प्रस्ताव मंजूर होने पर 150 से 300 यूनिट खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर सबसे अधिक असर पड़ेगा। उन्हें प्रति बिल 168 रु. अधिक देना होगा।

Updated: Jan 03, 2025, 02:33 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बिजली बिल बढ़ाने की तैयारियां शुरू हो गई है। बिजली कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7.52 फीसदी तक बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के समक्ष पेश किया है।

विद्युत कंपनियों का प्रस्ताव मंजूर होने पर 150 से 300 यूनिट खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर सबसे अधिक असर पड़ेगा। उन्हें प्रति बिल 168 रु. अधिक देना होगा।

स्लैब में बदलाव के तहत 300 यूनिट से अधिक खपत वाला स्लैब समाप्त करने का प्रस्ताव है। इस बदलाव से उच्च खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर वित्तीय दबाव बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: MP: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर प्रतिदिन बढ़ रही ठगी, लोगों को धमका कर मांगे जा रहे पैसे

याचिका पर आपत्तियां 24 जनवरी तक मांगी गई हैं। ऑनलाइन जनसुनवाई 11 फरवरी को इंदौर, 13 फरवरी को जबलपुर, और 14 फरवरी को भोपाल में होगी। टैरिफ आदेश 31 मार्च तक जारी होना अनिवार्य है।