Unlock 3.0 guidelines: शनिवार का लॉकडाउन खत्म
MP Unlock 3.0 guidelines and Rules: रात के दस बजे तक खुले रहेंगे बाज़ार

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की गुरुवार दोपहर हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश भर में बाजारों के खुले रहने का समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब प्रदेश भर में बाज़ार रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे। पहले दुकानदारों को 8 बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति थी।
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट की कोरोना समीक्षा की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पहले बाज़ार 8 बजे तक खुले रहते थे, लेकिन अब बाज़ार के साथ साथ होटल और रेस्टोरेंट रात के दस बजे तक खुले रहेंगे।गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू अब अब रात के दस बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक रहेगा।
भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में शनिवार, रविवार को दो दिन के #लाॅकडाउन के बजाय अब सिर्फ रविवार को एक दिन का लाॅकडाउन होगा। बाजार भी रात 8 बजे के बजाय रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। इसमें होटल और रेस्टाॅरेंट भी शामिल हैं।#COVID__19 pic.twitter.com/WTIAh9d7eH
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 6, 2020
अब एक दिन का ही रहेगा लॉक डाउन
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार शाम को मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि पहले प्रदेश के कई जिलों में शनिवार और रविवार ही लॉक डाउन रहता था लेकिन अब कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार केवल रविवार को ही बंद की व्यवस्था रहेगी।
रिकवरी रेट बढ़ी
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार शाम कोरोना अपडेट देते हुए बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के कुल 830 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना के 838 मरीज़ संक्रमण से मुक्त हो गए। गृह मंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 26,902 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या के दर में इज़ाफ़ा हुआ है। प्रदेश में रिकवरी रेट 70 फीसदी से बढ़कर 73.6 फीसदी हो चुकी है।