पटना में ऑटो- ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 10 की मौत और 3 घायल
पुलिस मौके से घटनास्थल पर पहुंची है। घटना शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाइवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुई। दरअसल यहां ऑटो की ट्रक से टक्कर हुई थी।

पटना। राजधानी पटना में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की जान गई जबकि तीन लोग घायल है। सभी घायलों को एनएमसीए में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मौके से घटनास्थल पर पहुंची है। और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त किया। हाइवा चला रहा ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।
यह घटना शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाइवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुई। दरअसल यहां ऑटो की ट्रक से टक्कर हुई थी, आवाज इतनी तेज थी कि उसको सुनकर आस पास के लोग दौड़े। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए भेजा है। वहीं सभी लोग की पहचान नालंदा के रेरा मलामा गांव निवासी के रूप में हुई हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के थराली में बादल फटने से हाहाकार, 1 की मौत, घरों में 2 फीट तक मलबा घूसा
बता दें ऑटो पर सवार होकर सभी लोग गंगा स्नान करने जा रहे थे। इसी बीच यह घटना हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस सीटीटीवी की मदद से उसकी तलाश कर रही है। मृत लोगों में 7 महिलाएं और 1 ऑटो चालक शामिल है। हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी ने कहा कि हादसे का कारण सीमेंट फैक्ट्री का ट्रक है। दरअसल पास ही में अल्ट्राटेक फैक्ट्री है। नहीं सड़क के दोनों और होटल बनने से अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं। जिस ट्रक से हादसा हुआ वह फैक्ट्री के अंदर का ही था।
मरने वालों में गंगा देवी (50) साल, संजू देवी (60) साल, दीपिका पासवान (35) वर्ष, कुसुम देवी (48), कंचन पांडे, रेणु देवी, बबीता देवी, उदेशा देवी, काजल कुमारी सहित ऑटो ड्राइवर चंदन कुमार (30) शामिल हैं।
विधायक मुरारी ने सीमेंट फैक्ट्री पर जुर्माना लगाने के लिए कहा है साथ ही उस राशि को पीड़ित परिवारों को देने की बात की। वहीं मृतकों के के परिजन को हिलसा एसडीएम अमित कुमार पटेल ने 20 हजार का चेक दिया है।