कूनो से एक और चीता हुआ फरार, ओवान के बाद अब आशा को नेशनल पार्क में लाने में जुटे अधिकारी

आशा नामक चीता नेशनल पार्क के बफर जोन से बाहर निकल गई है, अधिकारी उस पर नज़र बनाए हुए हैं

Updated: Apr 06, 2023, 01:20 PM IST

श्योपुर। श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक और चीता फरार हो गया है। ओवान नामक चीता के बाद अब आशा नामक चीता भी नेशनल पार्क के बफर जोन से बाहर निकल गई है। जिसके बाद नेशनल पार्क के अधिकारियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। 

बुधवार शाम को आशा की लोकेशन वीरपुर विजयपुर क्षेत्र में मिली। पिछले तीन दिनों से वह कभी नेशनल पार्क तो कभी उसके बाहर चली जा रही है। जिससे अधिकारियों के लिए उसे वापस नेशन पार्क के एरिया में लाने की चुनौती खड़ी हो गई है। हालांकि अधिकारी रेडियो कॉलर के ज़रिए उस पर नज़र बनाए हुए हैं। 

हाल ही में ओवान नामक चीता भी नेशनल पार्क से फरार हो गया था। ओवान झाड़ बड़ौदा गांव में घुस गया था। जिसके बाद ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। ओवान ने इस दौरान एक गाय का शिकार भी किया था। हालांकि वह ख़ुद जंगल की तरफ लौटा लेकिन अभी तक वह भी पूरी तरह से वन क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाया है।  

इससे पहले नामीबिया से लाए गए चीतों में से एक मादा चीते की मौत भी हो गई थी। चीते की मौत पर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वह किडनी संक्रमण से पीड़ित थी और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।