शिवपुरी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का पाइप फटा, मरीज की मौत
शिवपुरी के जिला अस्पताल में मंगलवार रात एक हादसे के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर के नोजल से जुड़ा पाइप फटने से मरीज की मौत हो गई।
शिवपुरी के जिला अस्पताल में मंगलवार रात एक हादसे के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर के नोजल से जुड़ा पाइप फटने से मरीज की मौत हो गई। घटना के समय 45 वर्षीय रफीक खान को आईसीयू से ट्रॉमा सेंटर शिफ्ट किया जा रहा था, तभी रैंप पर ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप में धमाके के साथ आवाज आई। ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से रफीक की जान चली गई। इस हादसे से घबराए मरीजों और उनके परिजनों ने तुरंत अस्पताल का वार्ड छोड़ दिया और बाहर परिसर में खड़े हो गए।
रफीक खान को घबराहट की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था और ग्वालियर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने समझाइश देकर मरीजों और उनके परिजनों को वापस वार्ड में जाने के लिए राजी किया। रफीक के भतीजे आरिफ खान ने आरोप लगाया कि शिफ्टिंग के दौरान वार्ड बॉय ने ऑक्सीजन सिलेंडर से छेड़छाड़ की थी, जिससे धमाका हुआ और ऑक्सीजन की कमी के कारण रफीक की मौत हो गई।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव के अनुसार, मरीज की हालत पहले से ही गंभीर थी। उसका हीमोग्लोबिन बहुत कम था और किडनी फेल हो चुकी थी, इसलिए उसे ग्वालियर रेफर किया जा रहा था। पाइप फटने के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई, जिससे मरीज कुछ देर बाद सर्वाइव नहीं कर सका।