भोपाल में करोड़ों की शराब पर चला बुलडोजर, तीन घंटे में नष्ट हुई 45 हजार लीटर शराब
आबकारी विभाग ने यह शराब 1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच जब्त की थी। इससे जुड़े कुल 9793 प्रकरण बने थे।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करोड़ों रुपए की अवैध शराब पर बुलडोजर चलाया गया है। शुक्रवार को राजधानी में 45 हजार लीटर शराब नष्ट की गई। इसकी कीमत 1 करोड़ 53 लाख रुपये आंकी गई है। अवैध शराब नष्ट करने की यह कार्रवाई करीब तीन घंटे चली।
बता दें कि 1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच भोपाल में 45 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी। इसमें से 6 हजारा 408 लीटर अंग्रेजी शराब, 4 हजार 997 लीटर बीयर, 8602 लीटर देशी शराब और 25 हजार लीटर हाथ भट्टी शराब थी। इस जब्ती में कुल 9793 प्रकरण बने थे।
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद शुक्रवार को आबकारी विभाग ने शराब नष्ट करने संबंधित कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई तीन घंटे तक चली। ये शराब जिला आबकारी विभाग के गोदाम में लंबे समय से रखी थी। इस कार्रवाई के दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इसकी बकायदा वीडियोग्राफी भी कराई गई।
यह भी पढ़ें: MP: शासकीय अस्पताल में आदिवासी MLA को दवा के बदले मिली गाली, वीडियो वायरल
आबकारी विभाग ने बताया, 'जिले में पिछले 21 महीने के दौरान जब्त 45 हजार लीटर देसी-विदेशी शराब पर शुक्रवार को रोड रोलर चला दिया गया। नष्ट की गई शराब की कीमत 1 करोड़ 53 लाख रुपये आंकी गई है। विदेशी शराब भंडारागार गांधीनगर में शुकवार को अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 3 घंटे तक कार्रवाई की गई।'
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरजी भदौरिया, अमिताभ जैन, वर्षा उईके आदि ने मौजूद रहे।