इंदौर कोर्ट में बुजुर्ग ने जज पर फेंक दी जूतों की माला, फैसले से नाराज था आरोपी
इंदौर जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग ने जज की तरफ जूतों की माला फेंक दी। इसके बाद कोर्ट में मौजूद वकीलों ने आरोपी और उसके बेटे की पिटाई कर दी।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिला कोर्ट से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक जज पर जूतों की माला फेंकी गई। जज ने एक मामले में फैसला सुनाया था। आरोपी उनके फैसले से इतना नाराज हुआ कि जज पर जूतों की माला फेंक दी।
घटना के बाद कोर्ट में मौजूद वकीलों ने आरोपी और उसके बेटे की पिटाई कर दी। इसमें आरोपी के कपड़े भी पूरी तरह फट गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वो बड़ी मुश्किल से आरोपी और उसके बेटे को वकीलों से छुड़ा कर थाने ले गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद सलीम इंदौर के कोहिनूर कॉलोनी में रहते हैं। उनका आरोप है कि 2012 में एक मस्जिद कमेटी ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। उन्होंने कई बार नगर निगम में शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बाद में उन्होंने कोर्ट में केस दायर कर मस्जिद के अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की।
रिपोर्ट के मुताबिक नपती हुई तो जमीन मस्जिद की निकली। इसके बाद मंगलवार, 28 मई को फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने बुजुर्ग के केस खारिज कर दिया। शायद सलीम को ऐसे फैसले का अंदेशा था, इसीलिए वो कपड़ों में जूतों की माला छिपा कर लाए थे। सुनवाई के बाद मोहम्मद सलीम ने कोर्ट के फैसले का विरोध किया और पहले से तैयार जूतों की माला जज पर फेंक दी।
इसके बाद कोर्ट रूम में मौजूद जज के सहायकों ने तुरंत सलीम और उनके बेटे को पकड़ लिया। फिर वकीलों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मामले की जानकारी एमजी रोड थाने को दी गई। सूचना मिलते ही एसीपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को वहां से कड़ी मशक्कत के बाद अपने साथ लेकर गई।