PM मोदी ने किया मध्य प्रदेश के 6 अमृत स्टेशन का लोकार्पण, 86 करोड़ की लागत से बढ़ाई गई हैं सुविधाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश को 6 अमृत रेलवे स्टेशनों की सौगात दी। इन स्टेशनों में शाजापुर, कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, सिवनी और ओरछा शामिल हैं।

Updated: May 22, 2025, 01:35 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को भी 6 अमृत रेलवे स्टेशनों की सौगात दी। इन स्टेशनों में शाजापुर, कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, सिवनी और ओरछा शामिल हैं।

कार्यक्रम में राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर दुनिया हैरान है। वंदे भारत, नमो भारत ट्रेन देश की नई गति को दर्शाती है। अमृत भारत स्टेशन योजना में देशभर के 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं। 'विकास भी, विरासत भी' मंत्र का इन स्टेशनों पर नजारा साफ दिखाई देता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'मध्य प्रदेश के ओरछा स्टेशन पर भगवान राम की आभा का अहसास होगा। ये सभी स्टेशन न सिर्फ यात्रियों को सुगम, सुरक्षित व आनंददायक यात्रा का अनुभव देंगे, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगे।' बता दें कि अमृत भारत स्टेशन के तहत मध्य प्रदेश के 6 रेलवे स्टेशनों पर 86 करोड़ की लागत से यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।

लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम से जुड़े। उन्होंने कहा कि ये बदलते दौर का बदलता भारत है। भोपाल के भेल में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच बनाए जाएंगे। मोदी जी की डबल इंजन सरकार के साथ मध्य प्रदेश भी आगे बढ़ रहा है।

सीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री ने भारत की ताकत दिखा दी है। ये मोदी जी की कूटनीति का ही नतीजा है कि पाकिस्तान को तीन देशों के अलावा कहीं समर्थन नहीं मिला। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का मकसद देश में दंगे भड़काना था लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में देश एकजुट रहा। ये लोकतंत्र की जीत है। मोदी में विश्वास की जीत है।