पुलिस टीम पर मिर्च पाउडर और पत्थरों से हमला, भोपाल के ईरानी डेरे की वारदात

Bhopal Crime: पुलिस तीन आरोपियों को पकड़ने ईरानी डेरे में गई थी, उनमें से एक ही गिरफ्तार हुआ जबकि दो फरार हो गए

Updated: Nov 20, 2020, 01:31 AM IST

Photo Courtesy: Nai Dunia
Photo Courtesy: Nai Dunia

भोपाल। भोपाल के ईरानी डेरे में लूट के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। आरोपियों को बचाने के लिए डेरे में मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर मिर्च पाउडर और पत्थरों से हमला किया। अचानक हुए इस हमले में 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए हवा में कई राउंड फायरिंग भी की।

इस हमले की वजह से पुलिस जिन तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए डेरे में गई थी उनमें से एक को ही गिरफ्तार कर सकी। बाकी दो आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस के मुताबिक डेरे में रहने वाले इन बदमाशों ने दिवाली से पहले 9-10 नवंबर को सागर ज़िले के खुरई में एक ज्वैलरी की दुकान पर लूटपाट की थी। वे वहां बंदूक दिखाकर जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान की गई। जिसके बाद खुरई की पुलिस भोपाल के निशातपुरा और छोला पुलिस के साथ ईरानी डेरा पर बदमाशों को पकड़ने पहुंची।

पुलिस ने ईरानी डेरे पर पहुंचकर दो बदमाशों को पकड़ लिया था। लेकिन जैसे ही पुलिस उन्हें लेकर जाने लगी वहां मौजूद कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप ये भी है कि महिलाओं ने पुलिस पर मिर्च पाउडर फेंका। चारों तरफ से लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए हवा में कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी। इससे पहले खुरई की पुलिस टीम धनतेरस पर भी आरोपियों को पकड़ने के लिए भोपाल आई थी, लेकिन उस वक्त पर्याप्त पुलिस बल मौजूद ना होने की वजह से कार्रवाई को टालना पड़ा था।